नमस्कार दोस्तों आज के लेख में हम जानेंगे की D फार्मा क्या है, डी फार्मा योग्यता मापदंड क्या है? एडमिशन किस तरह से होगा, D फार्मा के बाद सैलरी कितनी होगी, D फार्मा किस कॉलेज से करे और भी कई सवाल जानेंगे इस लेख में। बी फार्मा के बारे में मैंने इस लेख में विस्तार से बताया है।
इस आर्टिकल की विषय सूची कुछ इस प्रकार से है ,तो चलिए अब हम अपनें लेख में आगे बढ़ते है।
विषय सूची
D PHARAMA क्या है ?
D Pharma : Diploma in Pharmacy
यह एक दो(2) वर्ष का डिप्लोमा कोर्स होता है । इस कोर्स के अंतर्गत दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग , दवाओ की स्टोरेज और डिस्ट्रीब्यूशन क्वालिटी कंट्रोल शामिल होता है।
आज के समय में हेल्थ केयर इसके सेक्टर में काफी ज्यादा यदि वृद्धि हो रही है इसी कारण से यहां पर भविष्य में काफी ज्यादा रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। ये भी पढे :ANM क्या है?
यह उन स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छा साबित होगा जिन्हें मेडीकल में कैरियर को बनाना है।
कोर्स स्तर | डिप्लोमा |
अवधि | 2 वर्ष |
कोर्स फीस | 4000 से4 लाख (INR) |
न्यूनतम योग्यतायोग्य | 10+2( Science Stream) |
न्यूनतम कुल अंक | 50% |
रोजगार क्षेत्र | सरकारी अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल, क्लीनिक इत्यादि |
प्रारंभिक औसत वेतन | 20,000 से 30,000. प्रति महीना |
D Pharma क्यों चुनें ?
बी फार्मा कोर्स एक एंट्री लेवल का डिप्लोमा कोर्स होता है जिसके द्वारा फार्मेसी फील्ड में आकर्षक करियर बनाया जा सकता है।
मार्केट में डी फार्मा स्टूडेंट्स की काफी डिमांड रहती है ।
मेडिकल क्षेत्र में ग्रोथ अपॉर्चुनिटी काफी ज्यादा होती हैं।
D Phrama ऐडमिशन प्रोसेस
आप अभी तक लेख में देख चुके है की डी फार्मा क्या होता है और डी फार्मा कोर्स करने के क्या क्या फायदे है तो अब आगे बढ़ते है अपने लेख में अब जानते है की डी फार्मा में एडमिशन कैसे होता है एडमिशन की क्या प्रक्रिया रहेगी
D Pharma में एडमिशन लेने के लिए क्या शिक्षिक योग्यता होनी चाहिए ,आयु सीमा ,और डी फार्मा में एडमिशन लेने के लिए कौन सी प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
क्या आप बिना प्रवेश परीक्षा के डी फार्मा के पाठ्यक्रम में एडमिशन प्राप्त कर सकते है ?जानेगे ऐसे ही कई अन्य सवाल के जवाब
D Pharma Eligibilty (योग्यता मापदंड)
- D Phrama शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में कम से कम 50% से उत्तीर्ण होना चाहिए।
- विद्यार्थी के पास फिजिक्स केमिस्ट्री और बायलॉजी या मैथमेटिक कंपलसरी सब्जेक्ट होनी चाहिए।
- PCB or PCMB या दोनों।
- D Pharma आयु:
- उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 17 वर्ष की होनी चाहिए। अधिकतम आयु की बात करें तो बी फार्मा के लिए अधिकतम आयु निर्धारित नहीं है।
डी फार्मा प्रवेश परीक्षा(D Pharma Entrance Exam )
डी फार्मेसी में एडमिशन मुख्यतः प्रवेश परीक्षा द्वारा किया जाता है।
मेरिट
- आवेदन फॉर्म को भरें जिन भी कॉलेज में आप एडमिशन लेना चाहते हैं
- 12वीं कक्षा में अच्छे नंबर से पास हो।
प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन।
प्रवेश परीक्षा में से कुछ प्रवेश परीक्षाएं इस तरह से
- GPAT
- JEE PHARMACY
- AU AIMEE
- UPSEE
D Pharma प्रवेश परीक्षा दिशानिर्देश
यदि आप डी फार्मा की प्रवेश परीक्षा देने वाले है या परीक्षा देना चाहते है तो नीचे लिखी दिशा निर्देश अवश्य पढ़े
- उम्मीदवार अपने आप को रजिस्टर करवाएं
- आवेदन करें ।
- रिक्वायर्ड डॉक्यूमेंट को आप अपलोड करें।
- एप्लीकेशन फीस को भरे।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
- एग्जाम दे और यदि आप एग्जाम में पास हो जाते हैं, उसके बाद काउंसलिंग करवाएं।
- डी फार्मा कोर्स में एडमिशन
D Pharma फीस
अगर आपने अभी तक सोच लिया है की आप डी फार्मा कोर्स ही करेंगे लेकिन आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा की डी फार्मा कोर्स करने के लिए कितनी फीस होगी। डी फार्मा की फीस प्रत्येक संस्थानों और प्रत्येक यूनिवर्सिटी की फीस भिन्न – भिन्न हो सकती और यह सब राज्य के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है।
लेकिन सरकारी कॉलेजों की फीस सामान्यतः प्राइवेट संस्थानों से काफी कम होती है।
तो आपको कोई निर्धारित फीस नहीं बताई जा सकती लेकिन फिर अनुमानित फीस कुछ इस तरह से है।
ये भी पढे:GNM क्या है?
सरकारी कॉलेजों फ़ीस।
आमतौर पर 20000 से ₹50000 तक होती है।
प्राइवेट कॉलेज फ़ीस
प्राइवेट कॉलेजों की फीस काफी ज्यादा होती है। यह फीस 50,000 से लेकर साढे ₹3 लाख तक हो सकती है।
प्राइवेट संस्थानों की फीस काफी ज्यादा भिन्न भिन्न हो सकती है यह राज्य और कोई यूनिवर्सिटी पर निर्भर होती है ,
D Pharma Syllabus Structure
डी फार्मा पाठ्यक्रम

D Pharma Salary सैलरी कितनी होती है?
डी फार्मा करने के बाद आपकी शुरुआती सैलरी 2,50,000 लाख रूपये प्रति वर्ष से ले कर 3,00,000 लाख प्रति वर्ष रूपये तक हो सकती है। आपकी सैलरी आपके अनुभव के अनुसार बढ़ती है जब आपके पास कम से कम 3 वर्ष का अनुभव हो जाता है तो आपकी अनुमानित सैलरी 4.5 लाख रुपए प्रति वर्ष तक हो सकती है या फिर आप एक्सपेरिंस’लेने के बाद अपना खुद का मेडिकल स्टोर या बिज़नेस कर सकते है
D Pharma के बाद क्या करें
अभी तक आप D pharma कोर्स के बारे में विस्तार से जान चुके है। आपके मन में यह सवाल हो सकता है की अब डी फार्मा तो पूरी ली उसके बाद हम क्या करेंगे घबराइए मत में आपके साथ हु
डी फार्मा पूरा होने के बाद आप नौकरी कर सकते है या फिर अपना खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकते है मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको लाइसेंस होना अवशयक होता है.
आप के मन में यह सवाल जरूर होगा की डी फार्मा के बाद हम किस पद पर नौकरी कर सकेंगे ? नीचे कुछ पदों के नाम दिए गए है-
- ड्रग इंस्पेक्टर
- सरकारी और प्राइवेट चित में फार्मेसिस्ट
- मेडिकल रिसर्च सेंटर
- मेडिकल स्टोर
- साइंटिफिक ऑफिसर
- मेडिसिन मार्केटिंग
- दवाइयां मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव
D Pharma टॉप कॉलेज
आप सोच रहे होंगे वो सब तोह ठीक है लेकिन किस कॉलेज से डी फार्मा करे?
वैसे पूरे भारत में कॉलेजों की कमी नहीं है, फिर चाहे आप किसी राज्य किसी कस्बे से क्यों ना हो।
प्राइवेट कॉलेज की भी कोई कमी नही है।
तो चलिए जानते हैं भारत के कुछ प्रसिद्ध कॉलेज,यहाँ पर आपको कुछ ही कॉलेज के नाम दिए गए है
डी फार्मा कॉलेज |
दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी |
एन आई एम एस (NIMS)यूनिवर्सिटी राजस्थान |
APJ यूनिवर्सिटी |
महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी लखनऊ |
जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी |
इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ |
चितकारा यूनिवर्सिटी पटियाला |
SPPSPTM मुंबई |
MAHE मनिपाल |
गलगोटियस यूनिवर्सिटी |
जेएसएस कॉलेज फार्मेसी |
निष्कर्ष
इस लेख में आपको डी फार्मा के बारे में बताया गया है।
आशा करता हूं कि आप को डी फार्मा क्या है, कोर्स की कितनी फीस है कोर्स किस कॉलेज से डी फार्मा करें । बी फार्मा के बाद क्या करें, मैं सही ढंग से समझा पाया ।
डी फार्मा से संबंधित सवाल (FAQs D Pharma)
Q. D Pharma Full Form ?
Diploma In Pharmacy
Q.डी फार्मा की फीस कितनी होती है
डी फार्मा की औसतन फीस 20,000 Rs – 3,00,000 Rs तक हो सकती है.
Q.डी फार्मा की सैलरी कितनी होती है ?
शुरुआती सैलरी 2,50,000 लाख रूपये प्रति वर्ष से ले कर 3,00,000 लाख प्रति वर्ष रूपये तक हो सकती है। आपकी सैलरी आपके अनुभव के अनुसार बढ़ती है
Q. मैने आर्ट्स से 12th की है क्या मै D फार्मा कर सकता हूं?
नहीं, डी फार्मा के लिए साइंस का होना जरूरी है। अधिक जानकारी लेख में बताई गई है।
Q.डी फार्मा के प्रवेश परीक्षा में कितने क्वेश्चंस होते है?
प्रवेश परीक्षा में कुल 100 प्रश्न आते है।
Q.क्या डी फार्मा मैं किसी दूसरे राज्य से जाकर कर सकता हूं
जी हां आप किसी भी राज्य से जाकर डी फार्मा कर सकते हैं लेकिन एडमिशन प्राप्त करने से पहले आपको उस कॉलेज की मान्यता प्राप्त के बारे में जानकारी लेनी चाहिए।
Q.क्या डी फार्मा हिंदी में की जा सकती है
डी फार्मा इंग्लिश भाषा में ही होता है।
Q.डी फार्मा के लिए आवेदन कब किया जाता है?
डी फार्मा की आवेदन पत्र मई-जून के महीने में भरे जाते हैं राज्य के हिसाब से आगे पीछे हो सकते हैं।