आज के पोस्ट में हम जानेंगे जीएनएम क्या है यह किस तरह से एक अच्छा करियर साबित हो सकता है, इसके साथ इन जीएनएम से जुड़ी हुई सभी सवालों के जवाब भी जानेंगे जैसे कि कॉलेज फीस एग्जाम और सैलरी कितनी मिलती है।
तो चलिए अब हम अपने पोस्ट की तरफ बढ़ते हैं।
विषय सूची
GNM क्या है?
GNM -General Nursing and Midwifery (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी)
इसका हिंदी में अर्थ “सामान्य पोषण एवं दाई” होता है।
जीएनएम एक 3 साल का नर्सिंग डिप्लोमा कोर्स है।जिसके बाद आपको 6 महीने की इंटर्नशिप करनी होती है
इसे भी पढ़ें:डॉक्टर कैसे बनें
इसके अंतर्गत मुख्यतः मुख्यत फंडामेंटल्स एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी साइकोलॉजी बायोलॉजी सोशलॉजी एंड फर्स्ट एड जैसे विषय शामिल होते हैं।
इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को रोगियों की नरसिंह आवश्यकता काबरी की से आकलन करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है, रोगियों की स्थिति की निगरानी प्रभावी नर्सिंग देखभाल प्रदान करता है सर्जिकल प्रक्रियाओं के द्वारा डॉक्टरों की सहायता के लिए भी नर्स नर्सिंग की जरूरत होती है।
पात्रता मानदंड (Eligibility criteria for GNM)
आयु सीमा
जीएनएम नर्सिंग कोर्स करने के लिए अभ्यर्थी 17 से 35 वर्ष आयु सीमा के बीच होना चाहिए।
शैक्षिक की योग्यता
जीएनएम करने के लिए 12वीं कक्षा में आप कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ आरक्षित वर्ग के लिए अलग से छूट मिलती है।
GNM कोर्स फ़ीस (Course fees)
जीएनएम कोर्स फीस किया मैं आपको एक अनुमानित पीस बता रहा हूं क्योंकि हर कॉलेज और हर यूनिवर्सिटी की फीस अलग-अलग हो सकती है।
सरकारी कॉलेजों की फीस काफी कम होती है यह 10,000 से लेकर 3 लाख तक होती है।
1st Year 80000INR | 2nd Year 82400 INR | 3rd Year 84872 INR |
GNM कोर्स सिलेब्स
वर्ष | 1st year | 2nd year | 3rd year |
विषय | -Anatomy and physiology -Behavioural science -Fundamentals of nursing -Community health nursing | -Medical surgical nursing 1 &2 -Mental health and psychiatric nursing -Computer education | -Midwifery and gynaecology -Community health nursing 2 -Paediatric nursing |
जोब प्रोफाइल्स
GNM करने के बाद आप निम्न्लिखित के रूप में कार्य कर सकते है-
- ICU नर्स
- होम केयर में
- स्टाफ नर्स में
- टीचर-नर्सिंग स्कूल में
- कम्युनिटी नर्स
- सर्टिफाइड नर्सिंग अस्सिटेंट के रूप में
आप इनके अलावा सैन्य बल के हॉस्पिटल में रेलवे की हॉस्पिटल में तथा विमान सेवाओं में नर्स के रूप में काम कर सकते हैं
GNM की सैलरी
जीएनएम का कोर्स करने के बाद आप की शुरुआती तनख्वाह 12000 से 15000 तक की होती है।
लेकिन यदि आप सरकारी क्षेत्र में जब नर्स जीएनएम काम करते हैं तो यह आपकी तनख्वाह 12000 से 16000 प्रतिमा दी जाती है लेकिन यदि आप सरकारी क्षेत्र में स्थाई रूप से नर्स जीएनएम का कार्य करते हैं तो आप की तनखा 28000 से 35 हजार तक प्रति माह सैलरी दी जाती है।
तनखा आपके अनुभव और योग्यता के अनुसार अधिक बढ़ाई भी जा सकती है।
निष्कर्ष
आशा करता हु की आपको यह लेख पसंद आया होगा। यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमैंट्स सेक्शन में पूछ सकते है।