App Developer Kaise Bane?

आज की दुनिया में हम सभी के पास इंटरनेट व एक स्मार्टफोन की पहुंच है ऐसे में आप इंटरनेट से किसी भी पारकर का ऐप्प्स डौन्लोड कर सकते है व उनका उपयोग करते है।
क्या आपने सोचा है की ऐप्प्स को कौन बनाता है ? क्या इस फील्ड में करियर बनाया जा सकता है ?

ऐप्स को बनाने वाले को ऐप डेवलपर कहा जाता है।

आप किस प्रकार एक App डेवलपर बन सकते है इस लेख में जानेगे App डेवलपर की क्या स्किल्स होती है App Developer बनने के लिए किस शिक्षा की जरूरत पड़ती है।

गेमिंग से लेकर शिक्षा तक की सभी श्रेणियों के ऐप्स Android ग्राहकों के लिए प्ले स्टोर पर और आईफोन उपयोगकर्ताओं के लिए ऐप स्टोर पर उपलब्ध हैं।

इस लेख में हम “App Developer Kaise Bane ” के बारे में बात करेंगे।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

यह लेख आप किसी ब्राउज़र के माध्यम से ही देख रहे होंगे। ब्राउज़र भी एक प्रकार के आप्लिकेशन्स होते है । क्या आप भी एक App डेवलपर बनने का सपना देख रहे हैं या फिर आप भी चाहते हैं कि मेरा खुद का भी एक ऐप हो जिसे लोग उपयोग में लाएं।

हम जानेंगे कि किस तरह से आप “App Developement me career kaise banaye “App Developer बनने के लिए कौन से कोर्स करने होते हैं तथा App Developer बनने के लिए कौन से कॉलेज अच्छे है तथा इस कोर्स की फीस कितनी होती है।

App Development Kya hai

App को अप्लीकेशन कहते है और डेवलपमेंट का अर्थ होता है -विकास । किसी भी प्रकार के App को बनना व विकास करना जिसके माध्यम से हमारा कार्य आसान होता है।

1000 F 500790266 gaZS8kRQeZsUbD1zKOJJ8bjI0uwNLghi removebg preview

आपने बहुत सारे एप्लीकेशन का उपयोग किया ही होगा व्हाट्सएप ,फेसबुक, यूट्यूब ,बुकिंग एप्लीकेशन ,गेमिंग एप्लीकेशन यह सभी एप्लीकेशन के अंतर्गत है।एप्लीकेशन अलग-अलग प्रकार की होती है। यह सभी Apps, App डेवलपर द्वारा बनायीं जाती है।

App Development Career Scope

टेक्नोलॉजी व इंटरनेट का विकास हो रहा है। इंटरनेट और इंटरनेट पर यूजर आने वाले समय में बढ़ते ही जा रहे हैं।

आज के समय में हमारा अधिकतर कार्य ऑनलाइन होने लगा है जो चाहे वह टिकट बुकिंग, मनी ट्रांसफर या फिर ऑनलाइन पढ़ाई की बातें यह सभी एक ऐप के माध्यम से ही संभव हो पाते है।

भारत व दुनिया भर में प्रति वर्ष मोबाइल की संख्या बढ़ती जा रही है।

जिसके चलते App डेवेलोपेरो की मार्किट में भारी डिमांड में भारी मांग आयी है जाहिर सी बात है आने वाले समय में एप डेवलपमेंट का फ्यूचर काफी ब्राइट साबित होगा।। App डेवलपमेंट भविष्य में कैरियर का एक अच्छा विकल्प साबित होगा।

App Developer Types

App डेवलपर के मुख्य दो प्रकार होते हैं Android Developer & ios Developer। आप दोनों में से किसी एक के स्पेस्लिस्ट डेवलपर बन सकते है।

  1. Android Application Developers
  2. iOS Application Developer

भारत में 96% एंड्रॉयड मार्केट है तथा 3% iOS मार्किट। एंड्राइड फ़ोन सस्ते होते है और इसी के चलते एंड्राइड फ़ोन के ज्यादा यूजर है। मार्किट में एंड्राइड डेवेलोपेरो की मांग ज्यादा है।

App Developer Kaise Bane

App Developer बनने के लिए आप 12th कक्षा के बाद कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग(CSE) कर सकते हैं या फिर आप BCA कोर्स के माध्यम से भी एक App डेवलपर बन सकते है।अगर आपने 12th कक्षा में साइंस नहीं ली थी लेकिन आपने मैथ्स(Math) सब्जेक्ट के साथ कक्षा पास की हुई है तो आप कोर्स के माध्यम से डेवलपर बन सकते है।

App डेवलपर बनने के लिए आपके पास कम से कम यह सभी स्किल्स होनी चाहिए जो कि मैं अपने नीचे बता रहा हूं।आप Coding में निपुण होनी चाहिए।

बेसिक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखे। जावा , पाइथन , css , C # इत्यादि भाषा में से किसी एक से शुरआत करे। लेकिन यदि आप ios डेवलपर बनना चाहते है तो आप swift या kotin भाषा सीखे।

इन भाषाओं को सिखने के लिए आप यूट्यूब tututorial या ऑनलाइन paid कोर्स कर सकते है।
इसके बाद आप बेसिक App बनाना सीखे और धीरे धीरे एडवांस Apps बनने की और बड़े।

डेवलपर समुदायों से जुड़ें: डेवलपर समुदायों और मंचों से जुड़ें जहां आप दूसरों से सीख सकते हैं, प्रश्न पूछ सकते हैं और अपने अनुभव साझा कर सकते हैं। इन समुदायों में भाग लेने से आपको एक ऐप डेवलपर के रूप में विकसित होने में मदद करने के लिए मूल्यवान अंतर्दृष्टि, युक्तियाँ और प्रतिक्रिया मिल सकती है।

Android Developer Skills

Android एप्लिकेशन डेवलपर बनने के लिए आपको निम्नलिखित कोडिंग भाषाएँ सीखनी होंगी ।

अधिकतर एंड्राइड आप्लिकेशन्स डेवलपमेंट में जावा(Java) का ही प्रयोग किया जाता है। लेकिन आज के समय में जावा लैंग्वेज की जगह Kotlin कोडिंग लैंग्वेज लेती जा रही है।

  • Java
  • Kotlin
  • C++
  • C#
  • Python.
  • HTML, CSS, JavaScript
  • Dart

iOS Application Developer Skills

  • Flutter
  • Swift
  • HTML5
  • CSS3
  • Appcode
  • Testflight
  • Python
  • Objective C
  • Xcode

iOS Developer Kaise Bane ?

App Developer Best Colleges

आप कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या BCA कोर्स नीचे लिखे कॉलेज से कर सकते है यह कुछ मुख्य कॉलेज है जो भारत में काफी मशहूर है इनके अलावा आप आपने राज्य में उपलब्ध कॉलेज से भी कोर्स कर सकते है

  • आईआईटी दिल्ली
  • आईआईटी, मद्रास
  • आईआईटी बॉम्बे
  • आईआईटी, खड़गपुर
  • आईआईटी रुड़की
  • IIT कानपुर
  • आईआईटी हैदराबाद
  • आईआईटी गुवाहाटी
  • जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता
  • अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई
  • दिल्ली कॉलेज ऑफ़ एंड्रॉइड ऐप डेवलपमेंट
  • बिट्स पिलानी
  • वीआईटी वेल्लोर
  • एनआईटी
  • अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद
  • पंजाब विश्वविद्यालय
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालयइंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय
  • कोचीन विश्वविद्यालय
  • दिल्ली विश्वविद्यालय
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
  • पुणे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
  • मणिपाल विश्वविद्यालय
  • गुजरात विश्वविद्यालय
  • नाइलिट चंडीगढ़
  • टेक एप्स इंडिया
  • अपटेक कंप्यूटर शिक्षा, मुंबई

App Developer Course Fees

इस कोर्स की फीस आपके द्वारा चुने गए कोर्स पर निर्भर करती है यदि आप इंजीनियरिंग कोर्स के माध्यम से App डेवलपर बनते है तो आपकी फीस 80 हजार से लेकर ₹2,00,000 प्रति वर्ष तक होती है।

यदि आप बीसीए(BCA) के माध्यम से एक एप डेवलपर बनना चाहते हैं तब BCA कोर्स की फीस 10,000 से लेकर ₹2, लाख रुपए प्रति वर्ष तक हो सकती है।

App Developer Recruiters

जब आप अपनी एप डेवलपमेंट की आवश्यक स्किल्स को सिखने के बाद। उसके बाद आपने निम्नलिखत कंपनियों में कार्य कर सकते हैं बताओ यह कंपनी एप डेवलपर को नौकरी प्रदान।

  • Hyperlink InfoSystem
  • Daffodil Software
  • TechAhead
  • Accenture
  • 10 Clouds
  • Robosoft Technologies

App डेवलपर सैलरी

भारत में App डेवलपर की शुरुआती वेतन ₹3,00,000 प्रति वर्ष से लेकर ₹4.2 लाख प्रति वर्ष तक होती है। शुरुआती समय में आपके पास कम एक्सपीरियंस होने की वजह से आपको कम वेतन दिया जाता है। जब आप 4 से 5 वर्ष का अनुभव प्राप्त कर लेते हैं तो आप की वार्षिक आय 10 से ₹16 लाख प्रति वर्ष तक हो जाती है।

अंत में

आपने इस लेख में जान की किस प्रकार आप आप्लिकेशन डेवलपर(App Developer) बन सकते है।आपको अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट सेक्शन में जरूर पूछे। हमें यह भी बातये की आप आप्लिकेशन डेवलपर बनने के लिए किस रस्ते को चुनेगे।

Leave a Comment