नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है।
यदि आप का सपना एक डाटा साइंटिस्ट का डाटा एनालिस्ट बनने का है या फिर डाटा साइंस में करियर बनाना चाहते हैं ,तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। इस लेख में हम बात करेंगे कि B.Sc Data Science कैसे करें, इस कोर्स की फीस क्या होती है । B.Sc Data Science कोर्स करने के लिए क्या पात्रता मानदंड होती है तथा इस कोर्स को करने के बाद सैलरी कितनी मिलेगी। क्या यह कोर्स करना भविष्य के लिए ठीक रहेगा या नहीं तथा कई अन्य सवाल जवाब जानेंगे।
इन्हे भी जाने :
डाटा साइंटिस्ट कैसे बने ?
डाटा एनालिस्ट कैसे बने ?
विषय सूची
B.Sc डाटा साइंस
बीएससी डाटा साइंस कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र से सम्भंदित का कोर्स है जो कि 3 वर्ष का होता है।
आकड़ो से जुड़ा हुआ विज्ञान है। किसी भी संस्था व देश के लिए आकड़े बहुमूल्य होते है। ठीक इसी प्रकार आकड़े किसी भी बड़ी व छोटी कंपनी के लिए भी अधिक मूलयवान होते है इन आकड़ो में संस्था / कंपनी / देश के विकास व कमजोरी के पैटर्न छिपे होते है।
इस कोर्स की लोकप्रियता समय के साथ बढ़ती जा रही है । क्योंकि भविष्य में डाटा साइंस का काफी ज्यादा उज्जवल क्षेत्र होगा। इस कोर्स में एडमिशन मेरिट बेसिस तथा प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाता है। भारत में ऐसे बहुत से कॉलेज में जो बीएससी डाटा साइंस का कोर्स उपलब्ध कराते हैं तथा इस कोर्स की फीस 300000 से ₹600000 प्रति वर्ष हो सकती है तथा कुछ प्राइवेट विश्वविद्यालयों में फीस ज्यादा होती है।
कोर्स | B.Sc(Data Science) |
कोर्स की अवधि | वर्ष |
कोर्स की औसतन फीस | 1 से 4 लाख प्रति वर्ष |
सैलरी | 4 से 9 लाख प्रति वर्ष(*) |
पात्रता | 12th (PCM) 60% Marks |
*यह आपकी अनुमानित वेतन है।आपकी सैलरी आपके द्वारा ज्वाइन की गई कंपनी व आपके पद पर निर्भर होती है
B.Sc डाटा साइंस Eligibilty
चलिए हम जानते हैं कि B.Sc Data Science कोर्स करने के लिए छात्रों आज क्या पात्रता मानदंड होनी चाहिए तथा बीएससी डाटा साइंस कोर्स को कौन कर सकता है
- उम्मीदवारों के पास 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम होना आवश्यक है।
- उम्मीदवारों के पास 12वीं कक्षा में फिजिक्स केमिस्ट्री तथा मैथमेटिक(PCM) जैसे विषय होना आवश्यक है।
- एडमिशन के दौरान उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए।
B.Sc Data Science फीस
जैसा की आप सभी जानते है की सरकारी कॉलेज की फीस प्राइवेट कॉलेजेस से काफी कम होती है। भारत में B.Sc Data Science कोर्स की औसतन फीस 1लाख से 4 लाख तक होती है।कुछ निजी कॉलेजो की फीस इससे काफी अधिक हो सकती है। किसी भी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले उसकी जांच कर ले।
B.Sc Data Science प्रवेश परीक्षाएं
बीएससी डाटा साइंस कॉलेज में मेरिट के आधार तथा प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर एडमिशन होता है। यहां पर मैं आपको कुछ ऐसे प्रवेश परीक्षाएं बता रहा हूं जिनके माध्यम से आप बीएससी डाटा साइंस कोर्स में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।
यह प्रवेश परीक्षाएं यूनिवर्सिटी द्वारा यूनिवर्सिटी स्तर की करवाई जाती है प्रवेश परीक्षाओं को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट कहा जाता है।
- KR Manglam Entrance Test
- AMET CET
- Jain University Entrance Test
- SSU CET
प्रवेश परीक्षाओं का सिलेबस कहां से आएगा?
जिस प्रवेश परीक्षा की आप तैयारी कर रहे हैं तथा जिस विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उसकी वेबसाइट पर जाएं तथा बीएससी डाटा साइंस के पाठ्यक्रम को डाउनलोड करें सामान्यतः 11वीं तथा 12वीं कक्षा से में से फिजिक्स केमिस्ट्री तथा गणित के सवाल होते हैं और कुछ यूनिवर्सिटी इंग्लिश भी इस प्रवेश परीक्षा में शामिल करती है।
B.Sc डाटा साइंस क्यों करें ?
देखिए आप भी ऐसी डाटा साइंस को एक अच्छा करियर दो कारणों से मान सकते है।
- भविष्य में बढ़ती हुई मांग: भविष्य में डाटा साइंस के क्षेत्र में अमेरिका के बाद भारत में अधिक वृद्धि होने वाली है।
- उच्च वेतन: बाकी सभी कोर्सों के मुकाबले देखा जाए तो बीएससी डाटा साइंस करने के बाद एक स्नातक धारक की सैलरी काफी अच्छी होती है।
B.Sc डाटा साइंस विषय
अभी तक आप जान चुके हैं कि बीएससी डाटा साइंस क्या होता है तथा इस कोर्स को करने के लिए क्या पात्रता मानदंड है। चलिए अब हम जानते हैं कि डाटा साइंस के अंतर्गत क्या प्रमुख विषय रहने वाले हैं।
- Applied statistics
- Discrete mathematics
- Data structure and program design using C
- Database management system
- Probability and inferential statistics
- Machine learning
- Artificial intelligence
- Cloud computing
- Programming in R
- Programming in python
- Data warehousing and multidimensional modelling
- Data visualisation
B.Sc डाटा साइंस कॉलेज
- आईआईटी मद्रास
- जगत गुरु नानक देव पंजाब स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी
- गुजरात यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद
- आर्यभट्टा नॉलेज यूनिवर्सिटी, पटना
- बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रांची
- एन आई एम एस
- गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
- एमिटी यूनिवर्सिटी
- महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी
बीएससी डाटा साइंस नौकरी
डाटा साइंस विश्व का सबसे प्रचलित विषयों में से एक है।। तथा डाटा साइंस कि भविष्य में मांग बढ़ने वाली है तो यह सही समय होगा कि आप डाटा साइंस मैं करियर बना सकते हैं।
बीएससी डाटा साइंस करने के बाद आप कई पदों पर कार्य कर सकते हैं तथा आपकी सैलरी पदों के अनुसार भिन्न भिन्न हो सकती है। बीएससी डाटा साइंस करने के बाद आप की सैलरी ₹3.4 लाख रुपए से लेकर 12 लाख रुपए प्रति वर्ष तक हो सकती है।
चलिए हम जानते हैं कि आप B.Sc Data Science करने के बाद किन-किन पदों पर कार्य कर सकते हैं।
नौकरी के पद | वार्षिक आय(INR) LPA |
डाटा साइंटिस्ट | 8.1 |
डाटा सॉल्यूशन एनालिस्ट | 10.2 |
बिजनेस एनालिस्ट | 6 |
स्टेटस कल एनालिस्ट | 6.01 |
सीआरएम एनालिस्ट | 4.6 |
बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट | 5.9 |
डाटा माइनिंग इंजीनियर | 6.3 |
डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर | 4.99 |
प्रोसेस एनालिस्ट | 4.3 |
आपके अनुभव के अनुसार आपकी सैलरी बढ़ समय के साथ बढ़ती है। 3 से 4 वर्ष के अनुभव के बाद आप के वेतन में कम से कम 1 से ₹2 लाख रूपए की बढ़ोतरी हो जाती है।
बीएससी डाटा साइंस करने के बाद आप यदि उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो मास्टर्स की तरफ देख सकते हैं।
निष्कर्ष
आशा करता हूं कि आपको यह पसंद आया होगा। अभी तक आपने यह ने भी ले लिया होगा कि मेरे को डाटा साइंटिस्ट बनना है या नहीं पता डाटा साइंटिस्ट में कौन किस पद के लिए आपको कार्य करना है। तो इस लेख के माध्यम से अपने बीएससी डाटा साइंस से जुड़ी हुई जानकारी प्राप्त कर ली है। यदि आपके मन में कोई शंका या संदेह है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं या फिर आपका कोई हमारे लिए सुझाव है तो हम आपका तहे दिल से स्वागत करते हैं।
B.Sc Data Science FAQs
Q. बीएससी डाटा साइंस क्या है
डाटा साइंस यह एक 3 वर्ष के अंडर ग्रैजुएट कोर्स है
Q. बीएससी डाटा साइंस कोर्स की अवधि कितनी है
B.Sc Data Science 3 वर्ष का कोर्स होता है।
Q. क्या यह करियर का एक अच्छा विकल्प होगा ?
डाटा साइंस की भविष्य में काफी अच्छी ग्रोथ है। बीएससी डाटा साइंस करने के बाद आप की सैलरी ₹3.4 लाख रुपए से लेकर 12 लाख रुपए प्रति वर्ष तक हो सकती है।
Q. B.Sc डाटा साइंस करने के बाद भारत में सैलरी कितनी होती है ?
बीएससी डाटा साइंस करने के बाद आप की सैलरी ₹3.4 लाख रुपए से लेकर 12 लाख रुपए प्रति वर्ष तक हो सकती है।