Data Analyst Kaise bane?।Data Analyst Career Guide 2023

प्रौद्योगिकी के विकास के साथ दुनिया बदल रही है। आज के समय में ज्यादातर चीजें डिजिटल पर शिफ्ट हो गई हैं। जिसके परिणामस्वरूप डेटा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। यह डेटा लोगों, संगठनों और सरकार के लिए महत्वपूर्ण है।

डेटा का अवलोकन करके कोई भी अपने प्रदर्शन को ट्रैक कर सकता है इसलिए यह डेटा संगठन/कंपनी के लिए अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है।

इन सब से नया करियर विकसित हुआ “डेटा एनालिस्ट” डाटा एनालिस्ट की मांग आज के समय में काफी अधिक है। यह एक नया उभरता हुआ करियर बन रहा है।

यह लेख आपको बताएगा कि Data Analyst कैसे बनें, और Data Analyst का वेतन क्या है।

क्या Data Analyst करियर का एक अच्छा विकल्प होगा ? Data Analyst बनने के बाद सैलरी कितनी होगी। Data Analyst का भारत में क्या स्कोप है ?

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
Data Analyst
Data Analyst

आज के समय में इंटरनेट का विस्तार बढ़ता जा रहा है । बढ़ते हुए समय में हमारी इंटरनेट पर निर्भरता बढ़ती जा रही है।

इंटरनेट के अनुप्रयोग समय के साथ बढ़ते जा रहे हैं और यह हमारे रोजमर्रा में शामिल होता जा रहा है इसके साथ-साथ दिन प्रतिदिन विश्व भर में डाटा भी बढ़ रहा है।किसी कंपनी के लिए फ्यूचर प्लानिंग में डाटा अहम रोल निभाता है।

Data Analyst कौन होता है।

हम सभी किसी कंपनी को शिकायत,फीडबैक तथा कई अन्य माध्यमो में डाटा प्रदान करते है।

इस डाटा में कंपनी की ग्रोथ के पैटर्न छिपे होते है जो की सामान्य व्यक्ति को नजर नहीं आते है ,इस कार्य को करने के लिए डाटा एनालिस्ट की जरूरत होती है।

डाटा एनालिस्ट प्राप्त किये गए डाटा को आने लक्ष्य के अनुसार विभाजित करता है। लक्ष्य के अनुकूल डाटा को वह ग्राफ/चार्ट्स के माध्यम से प्रदर्शित करता है।

Data Analyst एक ऐसा व्यक्ति होता है जो विभिन्न रूपों में डाटा को इकट्ठा करता है तथा उस डाटा को मनुष्य के पढ़ने लायक बनाता है तथा उस डाटा को वह रिपोर्ट और चार्ट में प्रदर्शित करता है।

इस रिपोर्ट के अनुसार किसी कंपनी के लिए भविष्य में ट्रेंड का अनुमान लगाना तथा नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने में अहम भूमिका होती है। कंपनी को अपने प्रोडक्ट में प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए यह डाटा काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।

Career in Data Science

12th कक्षा के बाद Data Analyst कैसे बने?

अगर आप भी डाटा एनालिस्ट बनना चाहते हैं या डाटा एनालिस्ट के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े।

डाटा एनालिस्ट बनने के लिए आपको 12 कक्षा के बाद किसी भी प्रकार के कंप्यूटर डिग्री प्रोग्राम (BCA,B.Sc Data science,B.Sc computer Science, ) में एडमिशन लेना होगा। डाटा एनालिस्ट बनने के लिए आपके पास साइंस स्ट्रीम होना आवश्यक होती है। साइंस स्ट्रीम लेने से आपकी मैथ स्ट्रांग हो जाती है व डाटा इंटरप्रटेशन में भी पकड़ बनती है। जो की एक डाटा एनालिस्ट के लिए काफी जरूरी होता है।

11वीं तथा 12वीं कक्षा में Maths,Statistics जैसे विषय को चुने।

12th कक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त करें तथा एक अच्छी यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त करें। आप B.tech CSE ,B.Sc(Computer Science),M.sc(Computer Science) फाइनेंस, इकोनॉमिक्स, मैथमेटिक्स स्टैटिसटिक्स, कंप्यूटर साइंस एंड इनफॉरमेशन मैनेजमेंट में एक बैचलर डिग्री की तरफ जाएं।

क्या बिना साइंस स्ट्रीम लिए डाटा एनालिस्ट बन सकते है ?

यदि आप साइंस स्ट्रीम नहीं लेना चाहते लेकिन आप एक डाटा एनालिस्ट बनना चाहते है तो आप कक्षा के बाद BCA कोर्स कर सकते है। BCA कोर्स के बाद डाटा एनालिस्ट के लिए सभी जरूरी स्किल्स प्राप्त करे और इस तरह से आप एक डाटा एनालिस्ट बन सकते है। लेकिन आप के पास मैथ्स होना आवशयक होगा और इसके साथ ही आपके पास सांख्यिकी भी हो।

आप बिना कंप्यूटर साइंस में डिग्री किए हुए डाटा एनालिस्ट बन सकते हैं उस रास्ते में आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ती तथा कम समय में अधिक सीखना पड़ता है लेकिन यदि आप बारहवीं कक्षा के बाद ऐसी डिग्री चुननी होगी जो डाटा एनालिस्ट के क्षेत्र से जुडी हुई हो ।

आप डाटा एनालिस्ट में सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते है डाटा एनालिस्ट में कई बड़ी बड़ी कम्पनिया जैसे Google,Audacity,Microsoft, IBM etc सर्टिफिकेट करवाती है,लेख में नीचे आपको बताया गया है की किस तरह से आप डाटा एनालिस्ट में गूगल सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते है।

Data Analyst Qualifications

डाटा एनालिस्ट का कार्य काफी ज्यादा चुनौतियों से भरा और काफी जिम्मेदारी वाला कार्य होता है।

डाटा एनालिस्ट बनने के आपके आप एक डिग्री होना आवशयक है यह डिग्री आपकी डाटा साइंस या एनालिटिक्स /स्टटिटासिक्स से सम्भंदित हो तो आपके लिए सोने पे सुहागा साबित होगा।,

डाटा एनालिस्ट में शुरुआती स्तर के लिए आप कक्षा 10वीं तथा 12वीं में ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते हैं । डाटा एनालिस्ट में आप फ्री कोर्स तथा पैड कोर्सेज भी कर सकते हैं। आप 12 कक्षा के बाद निम्नलिखित कोर्सो में से कोई एक कोर्स में डिग्री प्राप्त कर सकते।

  • B.Tech CSE
  • B.Sc (Data Science and Data Analytics)
  • M.Sc(Data Science and Data Analytics)
  • B.Sc Computer Science
  • M.Sc Computer Science

इन डिग्री के अलावा यदि आपने निम्न में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है उसके बाद भी आप डाटा एनालिस्ट बन सकते है

  • Bachelor’s or Masters in -Mathematics,
  • Statistics,
  • Economics,

यदि आप डाटा एनालिस्ट में पोस्ट ग्रेजुएशन जैसे उच्च स्तरीय कोर्स करना चाहते हैं तो आप इन कोर्सों में से कोई सा भी कोर्स कर सकते हैं

  • Executive Certification Program in Data Analytics
  • MBA-Analytics
  • Executive Program in Business Analytics(EPBA)
  • Professional Certification Program in Advanced Data Analytics for Managers
  • Post Graduate Diploma in Business Analytics(PGDBA)
  • e Post Graduate Diploma in Advance Business Analytics(ePGD-ABA)

Data Analyst Responsibilties

लक्ष्य को समझना

किसी डाटा एनालिस्ट के लिए पहला कदम होता है कि वह जिस कंपनी या संस्था / कलिएंट/Self Business के लिए कार्य कर रहा है उसके लक्ष्य को समझे। लक्ष्य को समझने के बाद Data Analyst आसानी से अनुमान लगा लेता है की उनके लक्ष्य प्राप्त करने के लिए किन-किन स्रोतों की जरूरत होगी।

जांच करना

डाटा एनालिस्ट जटिल SQL,Query स्क्रिप्ट को तैयार करता है । MS SQL, सर्वर Orcle DB MySQL जैसे रिलेशनल डेटाबेस से डाटा प्राप्त करना,डाटा को संग्रहित करना व संशोधित करना और पुण्य प्राप्त करने के लिए डाटा विश्लेषक या डाटा एनालिस्ट जटिल एसक्यूएल क्वेरी(SQL Query) का प्रयोग करता है।

डाटा माइनिंग & क्लीनिंग

इसके बाद एक डाटा एनालिस्ट कई भिन्न-भिन्न स्रोतों से इक्खटे किये गए डाटा की जांच करता करता है।

जो उसके रिपोर्ट या कार्य में आवश्यक नहीं होते हैं उन सभी डाटा को हटा देता है या क्लीन कर देता है जिसे Data Cleaning कहते हैं।डाटा की जांच करने के बाद डाटा रुझानों की व्याख्या की जाती है।

यह सब कार्य पूरा करने के बाद डाटा एनालिस्ट इन सभी को एक चार्ट/ ग्राफ तथा अन्य माध्यमों में प्रदर्शित करता है जिन्हें एक व्यक्ति समझ सकता है।

गूगल डाटा एनालिटिक्स सर्टिफिकेशन कोर्स

  • गूगल डाटा एनालिस्ट सर्टिफिकेशन कोर्स कोर्स एरा प्लेटफार्म पर उपलब्ध यह कोर्स गूगल द्वारा प्रदान किया जाता है।
  • इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि उम्मीदवारों को जूनियर एसोसिएट डाटा एनालिसिस को दिन प्रतिदिन में उपयोगिता की एनालिटिक कौशलों का विकास करना।
  • इस कोर्स को करने के लिए कोई भी फीस की जरूरत नहीं है।
  • यह कोर्स आपको 7 दिन के ट्रायल पर मिलता है यदि आपको यह कुछ ठीक लगता है तो आप 7 दिन के बाद ₹1039 की फीस देनी

आप माइक्रोसॉफ्ट डाटा एनालिस्ट ,Amazon, आईबीएम(IBM) डाटा एनालिस्ट सर्टिफिकेशन कोर्स भी कर सकते हैं।

एक डाटा एनालिस्ट बनने के लिए आपके पास स्नातक में डिग्री होना आवश्यक है लेकिन यदि आपकी स्नातक की डिग्री डाटा एनालिस्ट के क्षेत्र से मिलती है तो वह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। आप फाइनेंस, इकोनॉमिक्स, मैथमेटिक्स स्टैटिसटिक्स, कंप्यूटर साइंस एंड इनफॉरमेशन मैनेजमेंट में एक बैचलर डिग्री की तरफ जाएं।

डाटा एनालिटिक्स कोर्स ऑफ Udacity,Coursers,Udemy,Upgrad जैसे online प्लेटफार्म पर कर सकते हैं।

Skills required for A Data Analyst

यदि आपने डाटा Science में डिग्री नहीं करी है लेकिन किसी अन्य क्षेत्र में डिग्री करी तब भी आप एक डाटा एनालिस्ट बन सकते हैं लेकिन आपके पास आवश्यक कौशल का होना आवश्यक है।

उनमें से कुछ कौशल इस प्रकार से है।

  • गूगल शीट्स
  • स्प्रेडशीट
  • पाइथन
  • मशीन लर्निंग।
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
  • Mango DB Pyspark

डाटा एनालिस्ट में यदि आप सर्टिफिकेशन कोर्स करना चाहते हैं तो Certification कोर्स की फीस ₹500 से ₹10000 तक होती है लेकिन यदि आप बटन लिस्ट में डिप्लोमा/Degree कोर्स करना चाह रहे हैं तो कोर्स की फीस 10,000 से लेकर ₹200000 तक होती।

डाटा एनालिस्ट के लिए अन्य आवशयक कौशल

  • Structured query language
  • एडवांस्ड माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
  • मशीन लर्निंग
  • पाइथन
  • R/SAS
  • डाटा एनालिटिक्स टूल्स

Data Analyst के लिए अन्य आवशयक कौशल

  • क्रिटिकल थिंकिंग (Critical Thinking)
  • समस्या समाधान कौशल
  • डेटा विज़ुअलाइज़ेशन,
  • प्रस्तुति कौशल(Presentation Skill)

यदि आप बिना डिग्री के डाटा एनालिस्ट बनना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आवश्यक कौशलो की जरूरत होगी जैसा कि ऊपर आवश्यक कौशल बताए जा चुके हैं इसके साथ-साथ आपको टेक्निकल कौशलो भी सीखने की जरूरत होगी। इसके अलावा और सॉफ्ट स्किल्स भी सीखें।

Scope of Data Analyst In India

डाटा एनालिस्ट एक किसी सीमित क्षेत्र/सेक्टर में कार्य नहीं करता है क्योंकि डाटा सभी क्षेत्रों/सेक्टरों में होता है ।डाटा एनालिस्ट प्राइवेट से लेकर गवर्नमेंट सेक्टर तक में कार्य करता है।

डेटा एनालिटिक्स एक अच्छा करियर विकल्प है क्योंकि डेटा किसी भी उद्योग की निर्णय लेने की प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। नतीजतन, डेटा विश्लेषक उच्च मांग में हैं, जो उन्हें सर्वश्रेष्ठ करियर विकल्पों में से एक बनाते हैं।

किसी कंपनी के नए प्रोडक्ट तथा किसी समस्या को सुलझाने के लिए Data analyst का बहुत बड़ा योगदान होता है।

Data Analyst सैलरी

भारत में, डेटा एनालिस्ट का शुरुआती वेतन INR 344,000 प्रति वर्ष तक होता है। डेटा एनालिटिक्स में वर्षों के कार्य अनुभव और दक्षता के बाद प्रति वर्ष लगभग INR 9,50,000 कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

लेख में आपने जाना कि किस तरह से आप एक Data Analyst बन सकते हैं।

Data Analyst बन्ना आसान कार्य नहीं है लेकिन डाटा एनालिस्ट भी बना जा सकता है यदि आप सही समय पर सही कदम उठाएं ।

यदि डाटा एनालिस्ट से जुड़े हुए आपके कोई प्रश्न रहते हैं तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछे। आप हमें यह भी बता सकते है की इस लेख में क्या मिसिंग है जो आपके अनुसार हमें इस लेख में शामिल करना चाहिए था।

आपको यह लेख कैसा लगा?

FAQs

Q.क्या डेटा एनालिस्ट भारत में एक अच्छा करियर है?

डेटा एनालिटिक्स एक अच्छा करियर विकल्प है क्योंकि डेटा किसी भी उद्योग की निर्णय लेने की प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। नतीजतन, डेटा विश्लेषक उच्च मांग में हैं, जो उन्हें सर्वश्रेष्ठ करियर विकल्पों में से एक बनाते हैं।

Q.डाटा एनालिस्ट की सैलरी कितनी होती है ?

भारत में, डेटा एनालिस्ट का शुरुआती वेतन INR 344,000 प्रति वर्ष तक होता है।वह डेटा एनालिटिक्स में वर्षों के कार्य अनुभव और दक्षता के बाद प्रति वर्ष लगभग INR 10,00,000 कमा सकते हैं।

Q.क्या डेटा एनालिस्ट एक आईटी जॉब है?

जी हां सीधे शब्दो में कहा जाये डाटा एनालिस्ट एक IT की जॉब है । जिसकी जरूरत हर सेक्टर में होती है ।

Q.क्या डेटा एनालिस्ट का कार्य तनावपूर्ण काम है?

जी हां डेटा विश्लेषण एक तनावपूर्ण काम है। इसके कई कारण हैं, काम की विशाल मात्रा, तंग समय सीमा, और कई स्रोतों और प्रबंधन स्तरों से नौकरी की मांग सूची में सबसे ऊपर है।

Q.डेटा विश्लेषक के लिए Top3 Skills क्या हैं?

Python,R, Data Visualization

Q.क्या डेटा विश्लेषक के लिए SQL आवश्यक है?

जी हां एक डाटा एनालिस्ट के लिए SQL का आना बहुत जरूरी है।

Q.क्या डेटा एनालिस्ट का काम कठिन है?

देखा जाए तो सभी कार्य कठिन ही होते है जब तक उनकी प्रैक्टिस न की जाये।

Q.क्या डेटा एनालिटिक्स के लिए कोडिंग आवश्यक है?

डेटा विश्लेषकों के लिए अभी भी उन्नत कोडिंग क्षमताओं की आवश्यकता नहीं है। इसके बजाय, उन्हें डेटा एनालिटिक्स, डेटा विज़ुअलाइज़ेशन और डेटा प्रबंधन टूल के साथ पूर्व ज्ञान होना चाहिए। डेटा विश्लेषकों को, अधिकांश अन्य डेटा-संबंधित नौकरियों की तरह, मजबूत गणित कौशल की आवश्यकता होती है।

Q.क्या डेटा एनालिस्ट एक्सेल का उपयोग करते हैं?

जी हां डाटा एनालिस्ट बनने के लिए आपको एडवांस एक्सेल आना आवश्यक है।

क्या कोई भी डेटा एनालिस्ट बन सकता है?

जी हां डाटा एनालिस्ट बनाने के लिए एक डिग्री होना आवश्यक है।

Q.क्या कॉमर्स के छात्र डेटा एनालिटिक्स कर सकते हैं?

जी है कॉमर्स का छात्र भी एक डाटा एनालिस्ट बन सकता है। डेटा एनालिस्ट कॉमर्स का छात्र या किसी भी विषय का छात्र हो सकता है।

Q.डाटा एनालिस्ट का क्या कार्य होता है ?

एक डेटा विश्लेषक डेटा को उपयोगी व्यावसायिक अंतर्दृष्टि में बदलने के लिए डेटा एकत्र करता है, संग्रहीत करता है और उसका विश्लेषण करता है जिसका उपयोग संचालन में सुधार और डेटा-संचालित निर्णय लेने का समर्थन करने के लिए किया जा सकता है। यह कार्य अनिवार्य रूप से विश्लेषणात्मक है क्योंकि इसमें डेटा को छांटना, उसका मूल्यांकन करना और उसकी व्याख्या करना शामिल है।

Q.डाटा एनालिस्ट के लिए कोर्स फीस क्या होती है ?

 डाटा एनालिस्ट के लिए आपको पहले डिग्री करनी होती है।प्रत्येक डिग्री कोर्स की फीस अलग – अलग होती है।कोर्स की फीस आपके द्वारा चुनी गयी डिग्री पर निश्चित करती है।

Leave a Comment