DCA Kya Hai ?DCA Course फीस ,सैलरी

पूरी दुनिया में इंटरनेट और इसके उपयोग बढ़ते जा रहे हैं। इसके साथ ही हम सब का कंप्यूटर पर निर्भारता बढ़ती जा रही है। आज के समय ऐसा कोई भी सेक्टर नहीं बचा है जहां कंप्यूटर उपयोग में ना आता हो।

Career in Videography

कोरोना के बाद से ही कंप्यूटर और इंटरनेट पर निर्भारता बढ़ गई है नतीजा IT सेक्टर में रोजगार के नए अवसर खुल गए हैं।
अगर आप भी अपना भविष्य कंप्यूटर या आईटी सेक्टर में बनाना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए लाभदयाक होगा।
आज के लेख में हम बात करेंगे DCA Course, DCA कोर्स करने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए ,इस कोर्स को करने में कितना समय लगेगा।

DCA कोर्स की कितनी फीस होती है, DCA Course कहा से करे? DCA करने के बाद Salary कितनी होगी। DCA करने के बाद क्या करे ? डीसीए से संबधित और भी कई अन्य सवालो के जवाब जानेगे ।
चलिए अब हम अपने लेख में आगे बढ़ते है

DCA Kya hai ?

DCA: Diploma In Computer Applications

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

डीसीए (DCA) कोर्स 1 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स होता है। इस कोर्स के अंतर्गत आप एमएस ऑफिस इंटरनेट एप्लीकेशन ऑपरेटिंग सिस्टम डाटाबेस मैनेजमेंट और कंप्यूटर के कई अन्य अनुप्रयोगों शामिल होते हैं।

PGDCA COURSE

BCA COURSE

कोर्स का नामDiploma In Computer Applications
कोर्स अवधि6-12 Months
कोर्स की फीस5000-40,000 INR
कोर्स के बाद औसत वेतन1.5 Lakh – 3.6 lakh/yr
DCA Course Overview

DCA
DCA Course

DCA COURSE SYLLABUS

कंप्यूटर एप्लीकेशन पाठ्यक्रम में डिप्लोमा के कुछ मुख्य मुख्य विषय इस प्रकार से हैं

DCA कोर्स का पाठ्यकर्म कुछ इस प्रकार से है

  • बेसिक्स कंप्यूटर स्किल्स (Basics Computer Skills )
  • एमएस ऑफिस एप्लीकेशन ( MS Office Application )
  • इंटरनेट बेसिक्स ( Internet Basics )
  • ई बिजनेस ( E-Business)
  • प्रोग्रामिंग के सिद्धांत (Principles of Programming)
  • यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम (Unix Operating system)
  • प्रोग्रामिंग भाषा डेटाबेस ( Programming Langauges Databases)
  • प्रबंधन सूचना प्रणाली (Management Information Systems)
  • कार्य प्रसंस्करण और स्प्रेडशीट (Work processing and Spreadsheet)
  • वित्तीय लेखा प्रणाली(Financial accounting system)
  • सिस्टम विश्लेषण और डिजाइन (System analysis and design)
  • सी++(C++)
  • कंप्यूटर ग्राफिक्स (Computer Grphics)

DCA Course Eligibilty

डीसीए कोर्स में प्रवेश के लिए निम्नलिखित पात्रता आवश्यक है

  • किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करें
  • अगर आपके पास 11वीं में IT/Computer है तो आपके लिए प्लस पॉइंट है

DCA में एडमिशन कैसे होता है

प्रवेश की जानकारी के लिए छात्रों को कॉलेज विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाना चाहिए वहां पर एडमिशन के लिए जरूरी तिथियां बताई जाती हैं और साथ ही आवश्यक कागजात भी बताए जाते हैं।

डीसीए कोर्स में एडमिशन डायरेक्ट भर्ती पर होता है।

DCA में एडमिशन लेने के लिए आपको कोई भी प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होती है।

DCA Course fees

डीसीए कोर्स की फीस, कोर्स की अवधि (यानी 6 महीने या 12 महीने) पर निर्भर करती है और संस्थान से संस्थान में भिन्न होती है। हालाँकि, कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा के लिए कोर्स की फीस INR 5,000 से 40,000 के बीच कहीं भी हो सकती है। छात्रों को उस विशेष संस्थान के लिए सटीक डीसीए पाठ्यक्रम शुल्क प्राप्त करने के लिए कॉलेज की वेबसाइट का संदर्भ लेना चाहिए।

DCA कॉलेज

डीसीए कोर्स करने के लिए आप और जिले में कॉलेज से पता कर रहे हैं डीसीए कोर्स मी एडमिशन लेने से पहले आप वहा के स्टूडेंट्स से पता कर ले और एक्सपीरियंस ले

  • जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
  • पंजाब यूनिवर्सिटी
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास

DCA करने के बाद जॉब प्रोफाइल (Job Profiles after DCA)

डीसीए कोर्स पूरा करने के बाद आपका करियर किसी विशिष्ट उद्योग तक सीमित नहीं है। जैसा कि आप कई उद्योगों में काम कर सकते हैं।
डीसीए करने के बाद आप कंप्यूटर में हायर स्टडीज भी कर सकते हैं।

डीसीए कोर्स पूरा होने के बाद आप निम्न पदों पर काम कर सकते हैं

  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • वेब डिजाइनर
  • डेवलपर
  • सॉफ्टवेयर डेवलपर
  • डेटाबेस हैंडलिंग
  • एकाउंटिंग

DCA टॉप रिक्रूटर्स

टीसीएस
सिंटेल
डेल
विप्रो
टेक महिंद्रा
NIIT
टॉप रिक्रूटर्स

DCA करने के बाद Salary

इस कोर्स को करने के बाद डिप्लोमा धारक की संभावित वेतन 1.5 – 3.6 लाख रुपया प्रति वर्ष के बीच होती है।।

आप इस कोर्स के बाद उच्च अध्ययन कर सकते हैं या आप नौकरी भी कर सकते हैं यह सब आप पर निर्भर करता है कि आप क्या पसंद करते हैं।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने जानना है DCA की फुल फॉर्म ,डीसीए कोर्स क्या होता है DCA कोर्स करने के लिए क्या-क्या योग्यताएं चाहिए और DCA की फीस, DCA करने के बाद कितना वेतन मिलेगा। यदि आपको यह लेख पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

धन्यवाद।

FAQs DCA Course

  1. Q.DCA फुल फॉर्म हैं?

    DCA: Diploma in Computer Applications

  2. Q.डीसीए करने के बाद क्या कर सकते हैं?

    डीसीए के बाद आप तो या तो नौकरी कर सकते हैं आप फिर अपनी आगे की पढ़ाई जारी कर सकते हैं।
    आगे की पढ़ाई मे आप नीचे लिखें कोर्स कर सकते हैं
    ADCA
    PGDCA
    BCA
    MCA

  3. Q.DCA और PGDCA में क्या बेहतर है

    डीसीए कंप्यूटर के बुनियादी कौशल प्रदान करता है जबकि पीजीडीसीए(PGDCA), DCA का एडवांस वर्जन है

  4. Q. डीसीए कोर्स फीस ?

    5000 से 40 हजार रूपए तक होती है।

  5. Q. DCA Salary कितनी होती है ?

    इस कोर्स को करने के बाद डिप्लोमा धारक की संभावित वेतन 1.5 – 3.6 लाख प्रति वर्ष के बीच होती है।।

  6. Q. DCA कोर्स की अवधि कितनी होती है ?

    DCA कोर्स की अवधि 6-12 महीनों की होती है

Leave a Comment