DMLT course details in hindi? DLMT करियर स्कोप ,

क्या आपका सपना स्वास्थ्य के साथ क्षेत्र में कार्य करने का रहा है ? या फिर आप स्वास्थ्य क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र एक उभरता हुआ क्षेत्र बनता जा रहा है

भारत के प्रगति के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है तथा जिसके चलते भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र सुविधाएं में नए रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं।

क्या आप मेडिकल फील्ड में करियर बनना चाहते है तो DMLT कोर्स आपके लिए मेडिकल फील्ड में करियर की पहली सीडी जरूर बन सकता है।

यह कोर्स को आप 12th कक्षा के बाद कर सकते है यह 2 वर्षीय कोर्स होता है।

इन्हे भी पढ़े

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

आप मेडिकल क्षेत्र में डॉक्टर के अलावा कई कोर्स कर सकते है जिनके माध्यम से आप मेडिकल क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं उनमें से एक कोर्स डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरटरी टेक्नोलॉजी(DMLT) कोर्स के बारे में बातचीत करेंगे ।

जिसे हिंदी में “चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा”कहा जाता है।

DMLT Course
DMLT Course

इस लेख में हम बात करेंगे DMLT कोर्स क्या है DMLT Course कौन कर सकता है DMLT के लिए क्वालिफिकेशन क्या चाहिए कोर्स करने के लिए कितनी फीस लगती है और डीएमएलडी कोर्स करने के बाद क्या करें क्या हम आगे की पढ़ाई कर सकते हैं ।

डीएमएलडी कोर्स से जुड़े हुए सवाल जवाब किए जाने तथा आपकी राय भी जाएंगे इसके बारे में।

DMLT Course kya hai

डीएमएलटी: डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी(Diploma in Medical Laboratory Technology)

DMLT 2 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स होता है जिसके अंतर्गत छात्रों को प्रयोगशालाओं में चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशिय(Technician) के रूप में तैयार किया जाता है।

डीएमएलटी एक प्रवेश स्तर का पाठ्यक्रम है जो छात्रों को विभिन्न रोगों का निरीक्षण परीक्षण और पता लगाना सिखाता है।

इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को बायोकेमिस्ट्री पैथोलॉजी ब्लड बैंक माइक्रोबायोलॉजी के ज्ञान से अवगत कराया जाता है।

  • छात्रों को यह भी सिखाया जाता है कि प्रयोगशाला उपकरण को कैसे संचालित किया जाए।
  • छात्रों को एक्सरे मशीन, एम आर आई मशीन, सीटी स्कैन, मशीन तथा अन्य चिकित्सा उपकरणों का उपयोग करना व उनका अभ्यास कराया जाता है।
  • डीएमएलटी कोर्स के माध्यम से बीमारी के निदान के लिए आवश्यक सभी परीक्षण करने के लिए छात्रों को सक्षम बनाता है।

यह कोर्स पैरामेडिकल विज्ञान की एक शाखा है।

कोर्सDMLT
फुल फॉर्मDiploma in Medical Laboratory Technology
कोर्स की अवधि2 वर्ष
फीस8,000Rs – 1,60,000
सैलरी2.5 -3.4 लाख रूपए प्रति वर्ष
DMLT Overview

DMLT Course क्यों करना चाहिए ?

वैसे तो आप कई कारणों से डीएमएलटी कोर्स को कर सकते हैं या फिर यदि आपका स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य करने की गहन रुचि है तब भी आप इस इस कोर्स के लिए जा सकते है।

मैं आपको यहां पर कुछ कारण प्रस्तुत करना चाहता हूं जिन कारणों से आप डीएमएलटी कोर्स को कर सकते हैं।

  • किफायती कोर्स है: यदि आप मेडिकल सेक्टर में कार्य करना चाहते हैं तो आपने यह जरूरी लिखा होगा डॉक्टर बनने के लिए काफी पैसों की आवश्यकता पड़ती है लेकिन यदि आप नेट के माध्यम से किसी सरकारी कॉलेज में पहुंच जाते तो वहां पर इतनी फीस की आवश्यकता नहीं पड़ती लेकिन आपका किसी कारणवश या देश नेट का एग्जाम ट्रैक नहीं हो पाता पास नहीं आ पाता तब आप उसके बाद डीएमएलटी कोर्स को कर सकते हैं जो कि इस कोर्स की फीस काफी कम होती है।
  • यह स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली का एक अहम हिस्सा है। डीएमएलटी कोर्स से बीमारियों के निदान और उपचार में एक आवश्यक भूमिका निभाता है।
  • चिकित्सा प्रयोगशाला प्रयोग विविध तकनीशियन स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
  • नई बीमारियों के बढ़ने के साथ स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में समग्र विकास हुआ है और इस डीएमएलटी कोर्स को चुनने से चिकित्सा विज्ञान में कई संभावनाएं उपलब्ध होंगी।
  • दुनिया भर में स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक है।
  • सरकारी व प्राइवेट क्षेत्रों दोनों में ही डीएमएलटी कोर्स करने वालों की काफी मांग है।

DMLT कोर्स क्वालीफिकेशन,

क्या कोर्स करने के लिए कुछ योग्तया होती है ? चलिए जानते है

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं मैं साइंस स्ट्रीम से पास होने वाले छात्र इस कोर्स को कर सकते हैं।
  • छात्रों के 12वीं कक्षा में कम से कम अंक 50% से 45% होने अनिवार्य।
  • छात्रों के पास फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी/गणित होना आवश्यक है।

DMLT Course एडमिशन प्रक्रिया

क्या आपके मन में भी सवाल आ रहा है की इस कोर्स में एडमिशन कैसे ले ?

Step 1: दसवीं के बाद साइंस स्ट्रीम चुने

यदि आपको स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य करना है तो आपको दसवीं कक्षा से ही पहला कदम उठाना पड़ेगा दसवीं कक्षा पास करने के बाद आपको साइंस स्ट्रीम लेनी होगी।

DMLT 12वीं के बाद क्या करे ?

12वीं कक्षा में अच्छे अंकों से पास होने के बाद आप किसी भी कॉलेज जो कि डीएमएलटी कोर्स कराता है उसमें एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।

सरकारी कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए राज्य स्तरीय व यूनिवर्सिटी स्तरीय अनुसार प्रवेश परीक्षाएं होती हैं ।

वैसे तो भारत के सभी राज्यों में सभी शहरों में डीएमएलटी कोर्स के लिए कॉलेज उपलब्ध है आप किसी में भी एडमिशन ले सकते हैं लेकिन एडमिशन लेने से पहले उस कॉलेज की फैसिलिटी तथा मान्यता और बाकी सभी चीजों की जांच पड़ताल कर ले।

DMLT Course के लिए प्रवेश परीक्षाएं

भारत की सबसे बेस्ट यूनिवर्सिटीज एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा लेती है।
कुछ प्रवेश परीक्षाओं के नाम आपको नीचे दी गयी है।

  • NEET
  • JIPMER
  • MCAT
  • AIMS
  • MUET
  • JMET

DMLT Course कॉलेज

आपको नीचे कुछ प्राइवेट तथा सरकारी कॉलेजों के नाम दिए गए जहां से आप डीएमएलटी कोर्स कर सकते हैं इनके अलावा भी भारत में कई अन्य कॉलेज उपलब्ध है कुछ मुख्य कॉलेज है।

  • दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड पैरामेडिकल साइंस,
  • राजीव गांधी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, दिल्ली
  • डॉ जाकिर हुसैन इंस्टिटट, दिल्ली
  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अंबेडकर नगर यूपी
  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, आजमगढ़ यूपी
  • अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, पटना बिहार
  • जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, भागलपुर बिहार
  • गुरु नानक इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी, कोलकाता
  • ब्रेनवेयर यूनिवर्सिटी, कोलकाता
  • बेंगलुरु मेडिकल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बेंगलुरु
  • केपी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, पुणे
  • बीजे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पुणे
  • भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी , पुणे
  • मीराबाई प्रौद्योगिकी संस्थान,दिल्ली

DMLT कोर्स की फीस

आपको जान के हैरानी होगी की यह कोर्स बाकी के मेडिकल के मुकाबले काफी सस्ता है।

सरकारी कॉलेज की फीस 8,000 रुपए से लेकर 1,00,000 तक होती है,वहीं प्राइवेट कॉलेजो की फीस 40,000 रुपए से लेकर 1,80,000 तक होती है।

यह आप पर निर्भर करता है की आप किस कॉलेज से पढ़ना पसंद करेंगे।इसके साथ ही प्राइवेट कॉलेजो की फीस अलग अलग स्थानों पर कम व अधिक हो सकती है।

DMLT Course Syllabus

डीएमएलडी सिलेबस के नीचे तालिका में विवरण दिया गया।

बेसिक एंड मेट्रोलॉजी
बेसिक इन लैबोरेट्री इक्विपमेंट एंड केमिस्ट्री
क्लीनिकल पैथोलॉजी एंड पेरा सिटा लॉजिकल
ब्लड बैंकिंग एंड इम्यूनोलॉजी
फर्स्ट ईयर सिलेबस

माइक्रोबायोलॉजी
इम्यूनोलॉजी
क्लिनिकल बायोकेमेस्ट्री
2nd ईयर सब्जेक्ट

Specialization In DMLT

डीएमएलटी कोर्स करने के बाद छात्र विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं।

इस उद्योग में विशेषज्ञता उच्च मांग में है और उम्मीदवारों को उनके करियर में आगे बढ़ने में मदद करती है निम्नलिखित कुछ विशेषज्ञताएं है।

  1. रेडियोलॉजी
  2. क्लिनिकल पैथोलॉजी
  3. माइक्रोबायोलॉजी
  4. क्लीनिकल केमिस्ट्री
  5. क्लीनिकल बायोकेमिस्ट्री
  6. हिमैथोलॉजी
  7. बायोमेडिकल टेक्निक्स
  8. पैरासिटोलॉजी
  9. कोएगुलेशन
  10. इलेक्ट्रॉन माइक्रोबायोलॉजी

DMLT Course Career Scope

मेडिकल फील्ड में विकास के कारण डीएमएलटी कोर्स तथा लेबोरटरी प्रोफेशनल और टेक्नीशियनओं की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है।

इसी के साथ भारत में भी लोगों ने महसूस किया है कि एक अच्छे हेल्थ केयर सिस्टम की आवश्यकता है।

  • आप डीएमएलटी कोर्स करने के बाद क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं।
  • समय के साथ पैरामेडिकल साइंस की मांग बढ़ रही है इसी के साथ मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी में भी मांग बढ़ रही है।
  • कोर्स पूरा होने के बाद आप उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं जिसमें बीएमएलडी तथा एबिलिटी शामिल है।

DMLT कोर्स बाद क्या करें?

डीएमएलड कोर्स पूरा होने के बाद आप डीएमएलटी कोर्स में किसी एक क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं तथा यदि आप किसी एक क्षेत्र में विशेषज्ञ बन जाते हैं तो आपकी भविष्य में काफी अच्छा करियर बना सकते हैं ।

टॉप मेडिकल साइंस क्षेत्र में विशेषज्ञों की मांग है। इसके बाद आप चाहें तो उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं इसके अंतर्गत आप स्नातक की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं ।

उच्च स्तर की शिक्षा में निम्न कोर्स शामिल है।

  • बैचलर ऑफ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
  • बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी
  • बीएससी क्लिनिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी
  • मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में मास्टर ऑफ साइंस (एम.एससी)
  • मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी में मास्टर ऑफ साइंस (एम.एससी)
  • न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजी में एस्टर ऑफ साइंस (M. Sc)
  • परमाणु चिकित्सा प्रौद्योगिकी में मास्टर ऑफ साइंस (एम. एससी)

DMLT टॉप रिक्रूटर्स

DMLT कोर्स करने के बाद आप कई जगह कार्य कर सकते है। यह प्राइवेट लैब्स या प्राइवेट हॉसिपटल्स भी हो सकते है। कोर्स करने के बाद सबसे मेडिकल फील्ड में निम्न संस्थानों में कार्य कर सकते है।

सरकारी व प्राइवेट अस्पताल
ब्लड बैंक्स
रिसर्च लैब्स
पैथोलॉजी लैब्स
क्लिनिक्स
यूनिवर्सिटीज
DMLT Top Recruiters

DMLT Course के बाद नौकरी के पद

वैसे तो डीएमएलटी कोर्स करने के बाद आपके लिए नौकरी के कई अवसर खुल जाते हैं तो आपको कई पद मिलते हैं लेकिन कुछ मुख्य पद प्रकार से हैं

  • मेडिकल टेक्नीशियन
  • लैबोरेट्री मैनेजर
  • मेडिकल ऑफिसर
  • लैबोरेट्री टेस्टिंग मैनेजर
  • कोऑर्डिनेटर

DMLT Course के बाद सैलरी

डीएमएलटी कोर्स करने के बाद आप प्राइवेट तथा सरकारी क्षेत्रों में कार्य कर सकते हैं तथा इन्हीं के अनुसार आपकी सैलरी भी भिन्न-भिन्न होती है।

DMLT कोर्स करने के बाद आप की अनुमानित वेतन ₹2,00,000 से ₹3,50,000 प्रति वर्ष हो सकती है तथा यह आपके अनुभव तथा विशेषज्ञता पर ज्यादा हो सकती है।

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा।

आपने इस लेख में DMLT course के बारे में विस्तार से जाना ।उम्मीद करता हूं कि मैं आपको डीएमएलटी कोर्स के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा। आपका

डीएमएलटी कोर्स से कोई अन्य सवाल रह गया तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

FAQs

  1. Q.1 DMLT फुल फॉर्म

    Diploma in Medical Laboratory Technology

  2. Q.2 मैंने कक्षा में साइंस स्ट्रीम नहीं की ली थी क्या मैं भी यह कोर्स कर सकता हु ?

    जी नहीं इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको साइंस स्ट्रीम लेना आवशयक है।

  3. Q.3 क्या मैं DMLT कोर्स के B.Sc कोर्स के बाद कर सकता हु?

    जी हां आप DMLT कोर्स कर सकते है।

  4. Q.4 DMLT कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी होगी ?

    कोर्स करने के बाद आपकी औसतन वेतन 2 लाख से 3 लाख रुपए प्रति वर्ष तक होती है।

  5. Q.5 क्या DMLT कोर्स करियर का बढ़िया ऑप्शन होगा ?

    जी हां यह आज के समय में काफी अच्छा कोर्स है और इसकी भविष्य में मांग बढ़ेगी

  6. Q.6 क्या में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी जरूरी है ?

    जी नहीं, कोर्स के लिए एडमिशन मुख्य दो माध्यम से होता है। मेरिट के आधार पर व प्रवेश परीक्षा के आधार पर।

Leave a Comment