DSEU ।DSEU kya hai।Course offered by DSEU।DSEU Course FEES।Compus at DSEU

आज का यह लेख दिल्ली वालों के लिए काफी ज्यादा स्पेशल होने वाला है। आज के आर्टिकल में हम दिल्ली की एक बहेतरीन यूनिवर्सिटी DSEU के बारे में जानेंगे। यदि आप कक्षा 10 तथा 12वीं में है तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।

इस लेख में आज हम बात करेंगे दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी(Delhi Skill and Entrepreneurship University) DSEU.

दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी की स्थापना अगस्त 2020 में दिल्ली सरकार द्वारा की गई थी।

यूनिवर्सिटी के मुख्य दो उद्देश्य हैं।

  • छात्रों को Skilling & Upskilling & Reskilling का अवसर प्रदान करना।
  • उद्यमियों और उधमिता का समर्थन और पोषण करना।

इस यूनिवर्सिटी द्वारा डिप्लोमा(Diploma) ,अंडरग्रेजुएट(Undergraduate) तथा पोस्टगजुएट(Postgraduate) जैसे कोर्स प्रदान किए जाते हैं।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली सरकार की योजनाओं से ट्रैनिंग और सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा छात्रों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।

यह विश्वविद्यालय बाकी विश्वविद्यालय से काफी सस्ता होगा । सस्ते होने की वजह से यह विश्वविद्यालय काफी ज्यादा विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा सकता है।

DSEU क्या है ?

DSEU, या दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय, दिल्ली, भारत में एक अपेक्षाकृत युवा सार्वजनिक विश्वविद्यालय है। इसकी स्थापना अगस्त 2020 में एनसीटी दिल्ली सरकार द्वारा छात्रों को विश्व स्तरीय कौशल शिक्षा प्रदान करने के लिए की गई थी जो उन्हें महत्वाकांक्षी नौकरियों के लिए तैयार करेगी और उद्यमशीलता मानसिकता को बढ़ावा देगी।

Web Developement Career

चलिए हम जानते हैं कि DSEU द्वारा क्या-क्या कोर्स ऑफर करे जाते हैं ।

Course offered By DSEU

यह विश्वविद्यालय छात्रों को डिप्लोमा अंडरग्रैजुएट कोर्स पोस्टग्रेजुएट कोर्स तथा इसके साथ-साथ इंटीग्रेटेड इंजीनियरिंग प्रोग्राम करता है।

हाल ही में इसके साथ नए प्रोग्राम जैसे सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग विद नवगुरुकुल शामिल हुआ है।

चलिए अब हम जानते हैं कि इसी विश्वविद्यालय के पास कौन कौन से कैंपस हैं, सभी कैंपस की सारणी आपको नीचे दी गई है।

DSEU Compus

  • पूसा केंपस
  • अंबेडकर DSEUशकरपुर कैंपस
  • आर्यभट्ट DSEU अशोक विहार कैंपस
  • भाई परमानंद DSEUDSEU शकरपुर कैपस
  • DSEU द्वारका केंपस
  • DSEUओखला कैंपस-I
  • DSEUओखला केंपस-II
  • DSEU राजोकरी कैपस
  • DSEU सिरी फोर्ट केंपस
  • DSEU विवेक विहार
  • DSEU वजीरपुर कैंपस
  • गुरु नानक देव DSEU रोहिणी केंपस
  • कस्तूरबा DSEU पीतमपुरा केंपस
  • मीराबाई DSEU महारानी बाग कैपस

इस विश्वविद्यालय द्वारा डिप्लोमा कोर्स की फीस ₹15000 से लेकर ₹18000 तक है। प्रथम वर्ष की आपकी फीस ₹15000 तथा दूसरे वर्ष में ₹16500 और तीसरे वर्ष में ₹18150 की होती है।

DSEU विश्वविद्यालय से आप पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते है पार्ट टाइम डिंप्लोमा कोर्स की फीस 20000 से ₹24000 तक है।

इसके साथ-साथ DSEU स्नातक डिग्री भी प्रदान करता है जो कि 3 वर्ष के प्रोग्राम होते हैं इन कोर्सों की फीस 40000 से लेकर ₹70000 तक होती है। पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एमसीए(MCA) तथा M.Tech टूल इंजीनियरिंग उपलब्ध है इनकी वार्षिक फीस ₹144000 से शुरुआत है

चलिए अब हम जानते हैं कि DSEU विश्वविद्यालय क्या क्या कोर्स उपलब्ध कराता है

Diploma Courses Offered By DSEU

  • डिप्लोमा इन अप्लाइड आर्ट्स
  • डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर
  • डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन
  • डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइन
  • डिप्लोमा इन फार्मेसी
  • डिप्लोमा इन प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन टूल एंड डाई मेकर

डीएसयू इसके अलावा पार्ट टाइम डिप्लोमा ऑटोमोबाइल सिविल, इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल इंजीनियरिंग पार्ट टाइम कोर्स उपलब्ध कराता है।

चलिए अब हम जानते हैं कि DSEU बैचलर डिग्री में कौन-कौन से कोर्स प्रदान करता है।

Bachelor Course Offered By DSEU

  • बी ए एसथेटिक एंड ब्यूटी थेरेपी
  • B.A डिजिटल मीडिया एंड डिजाइन
  • बीए स्पेनिश
  • डीबीए बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस एंड इंश्योरेंस
  • बीबीए फैसिलिटी एंड हाइजीन मैनेजमेंट
  • बीबीए रिटेल मैनेजमेंट
  • बीकॉम बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट
  • बीएससी डाटा एनालिस्ट
  • बीएससी मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी
  • बी एन एस इ कॉमर्स
  • बीएमएस लैंड ट्रांसपोर्टेशन
  • बीसीए

आप निम्नलिखित कोर्सों में बीटेक भी कर सकते हैं

B.Tech Courses Offered By DSEU

  • मैकेनिकल एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
  • कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग

कोर्सों के लिए एडमिशन कैसे लेंगे?

How to take Admission in DSEU Courses

सबसे पहले आप DSEU गूगल पर टाइप कर दीजिए तथा सर्च करें जो पहली वेबसाइट dseu.ac.in आती है इस पर जाएं और एडमिशन के सेक्शन पर क्लिक करें। अब आपके सामने नयी विंडो आएगी आप अपना कोर्स सेलेक्ट करे

यदि एडमिशन चालू होंगे तो आपको आगे वेबसाइट पर भेज दिया जायेगा। एडमिशन का समय मार्च से अगस्त के दौरान होता है।

Admission लेने के दौरान आपके मूलभूत जानकारी जैसे आधार कार्ड का एड्रेस फोन नंबर जीमेल इत्यादि आवश्यक होंगी।

निष्कर्ष

आपने इस लेख में जाना DSEU के दवारा कौन -कौन से कोर्स प्रदान किये जाते है और उन कोर्सेज की क्या फीस है, DSEU के अंदर कौन कौन से कैंपस आते है ।

उम्मीद करता हु की आपको के बारे में जानकारी पसंद आया होगा यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमैंट्स सेक्शन में पूछ सकते है।

FAQs on DSEU

  1. Q. DSEU कब शुरू हुई है ?

    DSEU अगस्त 2022 में शुरू हुई है।

  2. Q. क्या DSEU एक सरकारी यूनिवर्सिटी है

    जी हां यह एक सरकारी यूनिवर्सिटी है जिसकी स्थापना दिल्ली सरकार द्वारा अगस्त 2020 में की गयी थी।

  3. Q. क्या दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों के छात्र भी एडमिशन ले सकते है ?

    जी हां आप एडमिशन प्राप्त कर सकते है।

  4. Q. DSEU में IEP क्या है ?

    IEP- Integrated Engineering Programme
    है जिसके अंतर्गत छात्रों को कक्षा 10th के बाद इंजीनियरिंग में एडमिशन होता है सर्वप्रथम छात्रों का डिप्लोमा में एडमिशन होता है उसके बाद B.Tech द्विताय वर्ष में एडमिशन होता है

  5. Q. IEP कोर्स कितने वर्ष में पूरा होता है

    यह कोर्स 6 वर्ष में पूरा होता है

  6. Q. DSEU सत्र 2021-2022 के लिए एडमिशन कब होगा?

    DSEU सत्र 2021-22 के एडमिशन होना बंद हो गए है।

  7. Q. क्या कोई छात्र जिसने DSEU के बाहर से 3 साल का डिप्लोमा पूरा कर लिया है या कर रहा है, क्या वह IEP के तहत बी.टेक में प्रवेश ले सकता है?

    आईईपी के अनुसार, विश्वविद्यालय अपने 3 साल के डिप्लोमा में सीजीपीए 8.0 के आधार पर शीर्ष 50% छात्रों को प्रवेश देगा।
    इंटीग्रेटेड इंजीनियरिंग प्रोग्राम (आईईपी) दसवीं पास छात्र को बी.टेक के दूसरे वर्ष में पार्श्व प्रवेश से पहले इंजीनियरिंग में अपना डिप्लोमा पूरा करने की अनुमति देगा। डिग्री, 6 साल की कुल पाठ्यक्रम अवधि के लिए।

    क्योकि कोर्स की अवधि 3 वर्ष की होती है तो आप DSEU IEP में एडमिशन न ले आपके वर्ष दोबारा डिप्लोमा में चले जायेंगे जो की आप पूरा कर चुके है। यदि आप डिप्लोमा के बाद करना चाहते है तो आप डायरेक्ट में DSEU के B.tech प्रोग्राम में एडमिशन ले ।

Leave a Comment