Ethical Hacker Kaise Bane ?।एथिकल हैकिंग में करियर

हैकिंग क्या है ?

हैकिंग उन गतिविधियों को संदर्भित करता है जो कंप्यूटर स्मार्टफोन टेबलेट और यहां तक कि पूरे नेटवर्क जैसे डिजिटल उपकरणों की जानकारी व उनके पूरे नेटवर्क को नेटवर्क से जानकारी निकालता है या फिर उनके सिस्टम को करप्ट कर देता है। इस प्रक्रिया को करने वाले लोग व्यक्ति को हैकर कहा जाता है।

हैकिंग का उपयोग आज के समय में सुरक्षा व किसी भी प्रकार के साइबर अटैक से बचाने के लिए भी उपयोग किया जाने लगा है।

What is Ethicak hacking
What is Ethical Hacking Pictorial Explaination

प्रौद्योगिकी के तेजी से विकास के साथ, एथिकल हैकिंग अधिक लोकप्रिय हो रही हैं और यह एक करियर का अच्छा विकल्प है। एथिकल हैकिंग को एक व्यवसाय के रूप में अपनाने के इच्छुक लोगों को प्रोग्रामिंग, विभिन्न तकनीकों और हैकिंग टूल को समझना चाहिए जो सुरक्षा प्रणालियों और कंप्यूटर नेटवर्क में खामियों का पता लगाने में सहायता करते हैं।

डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, या अंडरग्रेजुएट स्तर पर एथिकल हैकिंग कोर्स का अध्ययन करने के लिए, आपको कम से कम 10वीं या 12वीं कक्षा पूरी करनी होगी। एथिकल हैकिंग में कोई विशेष डिग्री कोर्स नहीं है, हालांकि छात्र साइबर सुरक्षा, आईटी पाठ्यक्रम, नेटवर्किंग और अन्य पाठ्यक्रमों में नामांकन कर सकते हैं जिनमें एथिकल हैकिंग एक विषय के रूप में शामिल है।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

इन Futurstic करियर विक्लप को भी जाने।

हैकर के प्रकार (Types of Hacker)

अब हम जान चुके हैं कि हैकिंग क्या होती है व हैकर किसे कहते है।अब हम जानते हैं कि है कि हैकर कितने प्रकार के होते है।

मुख्यत हैकर्स को तीन श्रेणियों में बांट सकते हैं ब्लैक हेट हैकर, व्हाइट हेट हैकर, ग्रे हेट हैकर।

ब्लैक हेट हैकर( Black Hat Hacker)

ब्लैक हेट हैकर्स को अनैतिक हैकर होते हैं। ब्लैक हट हैकर सिस्टम की सुरक्षा को तोड़ते हैं जिसकी वजह से इन हैकर्स को कई बार सुरक्षा क्रैकर के रूप में भी जाना जाता है। इस प्रकार के हैकर बड़ी-बड़ी कंपनियों व कंपनियों के सिस्टम को हैक करते हैं तथा बहुमूल्य जानकारी इंफॉर्मेशन को चुराते हैं । इसके अलावा कई बार वे इस डाटा में हेर फेर कर देते हैं या फिर कई बार वे इस डाटा को नष्ट भी कर देते है ।

ब्लैक हेट हैकर अवैध(illegal) हैकर्स की श्रेणी में आते हैं।।

व्हाइट हेट हैकर(White Hat Hacker)

व्हाइट हट हैकर को एथिकल हैकर या पेनिट्रेशन टेस्टर भी कहा जाता है।

व्हाइट हट हैकर किसी भी सिस्टम को परमिशन के द्वारा से हैक करते हैं तथा उसकी कमियों का पता लगाते हैं । व्हाइट हट हैकर सुरक्षा और आईटी प्रणाली की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हैं वाइट हेट हैकर्स कानूनी होते है।

ग्रे हट हैकर(Grey Hat Hacker)

ग्रे हट हैकर्स ब्लैक हैट हैकर्स ओर व्हाइट हैट हैकर्स के बीच(Hybrid hackers) के हैकर्स होते है।इस प्रकार के हैकर सिस्टम की सुरक्षा का परीक्षण करने की अनुमति ना होने पर भी सिस्टम को हैक कर लेते हैं लेकिन वह किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं करते हैं।

अधिकतर मामलों में वह सिस्टम के एडमिन को बता देते हैं लेकिन वह बिना परमिशन के सिस्टम को हैक करते हैं। लेकिन बिना किसी अनुमति के किया गया कार्य अवैध ही होता है। कई बार इस प्रकार की हैकिंग को सही माना जाता है लेकिन कई बार इसे गलत भी माना जाता है।

तीन प्रकार के मुख्य हैकर होते हैं इनके अलावा भी कई अन्य प्रकार के हैकर होते हैं जिनका नाम आपको नीचे दिया गया है।

  • स्क्रिप्ट किड्डी
  • ग्रीन हेट हैकर्स
  • ब्लू हैट हैकर्स
  • रेड हट हैकर
  • स्टेट व नेशनल नेशन स्पॉन्सर्ड हैकर्स

एथिकल हैकर की भूमिका

  • एथिकल हैकर्स नेटवर्क और कंप्यूटर को अनैतिक हैकर्स के हमलों से बचाते हैं जो निजी और संवेदनशील डेटा तक पहुंच प्राप्त करने के लिए कंप्यूटर को अवैध रूप से भंग करते हैं।
  • एक एथिकल हैकर अपनी कंपनी के सिस्टम में उसी तरह सेंध लगाने की कोशिश करने के लिए उन्नत सॉफ्टवेयर का उपयोग करता है जैसे एक हैकर करता है।
    इसका उद्देश्य सिस्टम में किसी भी दोष की पहचान करना है
  • कंप्यूटर सिस्टम में कमजोरियों को उजागर करने के लिए एथिकल हैकर्स द्वारा उन्नत पैठ परीक्षण किए जाते हैं जिनका शत्रुतापूर्ण हमलावरों द्वारा शोषण किया जा सकता है।
  • एक एथिकल हैकर कंपनी के बुनियादी ढांचे और व्यावसायिक प्रक्रियाओं से परिचित होता है।
  • संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए जोखिम मूल्यांकन और नियंत्रण लागू करना।
  • एथिकल हैकर को नेटवर्क सुरक्षा उल्लंघनों की नकल करते है और कमजोर क्षेत्रों को सुरक्षित करने के लिए समाधान तैयार करते।

एथिकल हैकिंग कैरियर स्कोप

अकेले भारत में हैकर्स , की यह संख्या अगले कुछ वर्षों में लगभग 77,000 बढ़ने का अनुमान है, जिसमें 188,000 की वैश्विक वृद्धि होगी। विप्रो, डेल, रिलायंस, गूगल, एक्सेंचर, आईबीएम और इंफोसिस आईटी कारोबार में कुछ शीर्ष नाम हैं जहां प्रतिभाशाली एथिकल हैकर्स अपना करियर बना सकते हैं।

एथिकल हैकर कैसे बनें

एथिकल हैकर बनने के लिए कोई एक ए स्पेसिफिक के बाद निश्चित कोर्स नहीं होता है इसके लिए आपको सबसे पहले कंप्यूटर साइंस में या फिर कंप्यूटर की फील्ड में कोई भी एक स्नातक की है बैचलर डिग्री होने आवश्यक है उसके बाद आप इसमें काफी अच्छे से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं वह कैरियर बना सकते हैं।

आपके पास एथिकल हैकर बनने के कई तरीके हैं। पहला तरीका है कि आप 12वीं कक्षा के बाद कंप्यूटर साइंस या नेटवर्किंग में ग्रेजुएशन पूरा करें।
ग्रेजुएशन में आपके पास कई विकल्प हैं आप ग्रेजुएशन में बीटेक/बीसीए/बीएससी कोर्स चुन सकते हैं। ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आप इंटर्नशिप कर सकते हैं या एथिकल हैकिंग में सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।

एथिकल हैकर बनने का दूसरा तरीका है,
आप 12 वीं कक्षा के बाद एथिकल हैकिंग में सर्टिफिकेशन कोर्स भी कर सकते हैं। साथ ही आपको कोडिंग लैंग्वेज सीखनी होगी और आपको ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोग्रामिंग लैनहुग्स जैसे जावा, पायथन में बहुत अच्छा होना चाहिए।

बारहवीं कक्षा के बाद आप डिप्लोमा कोर्स या फिर सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते हैं।

यदि आप एक अच्छे स्तर के एथिकल हैकर बनना चाहते हैं तो आपको कम से कम एक कंप्यूटर साइंस में एक ग्रेजुएशन या बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है क्योंकि एक बैचलर डिग्री में आपको कंप्यूटर के अंतर्गत काफी अधिक जानकारी दी जाती है इस ग्रेजुएशन को आप या तो कंप्यूटर साइंस में या इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन या फिर नेटवर्किंग में कर सकते हैं।

ग्रेजुएशन करने के बाद आप चाहे तो पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं । अपनी ग्रेजुएशन के साथ इंटर्नशिप करें और इसी के साथ-साथ आप ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स भी कर सकते हैं ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स करने के लिए आप फ्री में यूट्यूब से कर सकते हैं लेकिन यदि आपको उसका सर्टिफिकेट कोर्स करना है तो आपको Udemy,Simplilearn आईबीएम जैसे प्लेटफार्म से आप कर सकते हैं।

एथिकल हैकिंग कोर्स

एथिकल हैकर बनने के लिए आप निम्नलिखित कोर्स कोर्स कर सकते हैं इन कोर्स की फीस ₹4000 से लेकर ₹200000 प्रति वर्ष।इसके अलावा कुछ सर्टिफिकेशन कोर्स की अवधि 5-6 दिन की है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सा कोर्स करेंगे। आपको नीचे एथिकल हैकिंग कोर्स की जानकारी दी रही है।

Course Name Course Duration
साइबर सुरक्षा में डिप्लोमा1-2 वर्ष
एथिकल हैकिंग में डिप्लोमा1-2 वर्ष
एथिकल हैकिंग और आईटी सुरक्षा में डिप्लोमा1-2 वर्ष
एथिकल हैकिंग और साइबर सुरक्षा में डिप्लोमा1-2 वर्ष
EC-Council-Certified Ethical Hacker + CEH Master5 दिन
EC-Council-Computer Hacking Forensic Investigator Certification 5 दिन
GIAC-Cyber Security Certification6 दिन
GIAC- Certified Forensic Analyst6 दिन
GIAC- Certified Intrusion Analyst6 दिन
GIAC- Certified Penetration Tester6 दिन
Ethical Hacking Course Summary

एथिकल हैकिंग सर्टिफिकेशन कोर्स के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म

आज के समय में आप ऑनलाइन भी एथिकल हाकिंग के कोर्स कर सकते है। यहाँ पर आपको नीचे कुछ ऐसे ही ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म्स के नाम दिए जा रहे है।

  • Udemy
  • IBM
  • Coursera
  • Simplilearn
  • Skill Share

स्किल्स रिक्वायर्ड फॉर एथिकल हैकिंग

एक बेहतरीन हैकर बनने के लिए आपके पास कुछ स्किल्स होनी आवश्यक है। किसका नीचे विवरण किया गया।

  • अच्छी प्रोग्रामिंग ।
  • कंप्यूटर डाटा बेस और नेटवर्क की गहरी नॉलेज होना।
  • पाइथन व वेब सर्विस और लिनक्स में एक्सपीरियंस होन।
  • हैकिंग में रुचि होना।
  • हैकिंग टूल्स का प्रयोग

एथिकल हैकिंग ऑनलाइन कोर्स

यदि आप ऑनलाइन एथिकल हैकिंग कोर्स करना चाहते हैं तो आपको Udemy, Skill Share ,आईबीएम तथा अन्य सिंपलीलर्न जैसे ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म से कोर्स कर सकते हैं आपको कुछ कोर्सेज के नाम नीचे दिए गए जो इन प्लेटफार्म पर उपलब्ध होते हैं।

  • वेबसाइट हैकिंग पेनिट्रेशन टेस्टिंग एंड बग बाउंटी हंटिंग।
  • प्रैक्टिकल एथिकल हैकिंग।
  • टी फाउंडेशन फॉर साइबर सिक्योरिटी।
  • आईबीएम साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट।
  • एथिकल हैकिंग स्कैनिंग नेटवर्क्स।
  • एथिकल हैकिंग सिस्टम हैकिंग।
  • एथिकल हैकिंग इंट्रोडक्शन टू एथिकल हैकिंग।

भारत में एथिकल हैकर्स की सैलरी

अब हम जानते हैं कि है प्रैक्टिकल है कि नौकर बनने के बाद एक सामान्य तौर पर भारत में कितनी सैलरी होती है क्रेशर की बात की जाए तो भारत में राष्ट्र प्रेशर की सैलरी 3 .4 लाख प्रति वर्ष से शुरू शुरू होती है।

शुरुआती समय में यदि आपके पास अधिक स्किल्स होती तब भी आपको अधिक सैलरी मिल सकती है। आपके एक्सपीरिंयस के अनुसार आपकी सैलरी अधिक हो जाती है।
जब आप एथिकल हैकर बन जाए तो उसके बाद आप बड़ी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी के सॉफ्टवेयर व वेबसाइट में बग फाइंड करने की परमिशन ले सकते है। यदि आप बग ढूंढ़ने में कामयाब होते है उसके बाद आपको कंपनी को रिपोर्ट करना होता है और उस समस्या का समाधान भी बताना होता है। ऐसा करने पर कंपनी आपको इनाम देती है यह इनाम लाखो में होता है।

इसके अलावा आप अपनी खुद की कंपनी शुरू कर सकते है जो की सिर्फ बग्स को ढूंढे व उनका निवारण भी करे।

निष्कर्ष।

आपने इस लेख में जाना कि आप किस तरह से एक एथिकल हैकर बन सकते हैं कक्षा बारहवीं के बाद पता आपको क्या कोर्सेज करने होते है और किस तरह से आप एक है एथिकल हैकर बन पाएंगे और एथिकल हैकर की क्या सैलरी रहती है यदि आपके मन में फिर भी कोई सवाल रहता है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं या फिर आप हमें मेल कर सकते हैं।

FAQs

Q. हैकर के मुख्य प्रकार क्या है ?

1. Black hat hacker.
2. White hat hackers.
3. grey hat hackers

Q.भारत में एक एथिकल हैकर कितना कमा सकता है?

भारत में, सर्टिफाइड एथिकल हैकर के लिए शुरुआती वेतन फ्रेशर्स के लिए 3.5 लाख प्रति वर्ष है। भारत में एक एथिकल हैकर की औसत मासिक आय 29k और 41k के बीच होती है।

Q. एथिकल हैकर्स कॉलेज में क्या पढ़ते हैं?

एथिकल हैकर्स, कॉलेज में कंप्यूटर से संबंधित व्यापक क्षेत्र में प्रमुख होने की अधिक संभावना रखते हैं। एथिकल हैकिंग करियर के लिए साइबर सुरक्षा, कंप्यूटर विज्ञान और कंप्यूटर इंजीनियरिंग सबसे लोकप्रिय बड़ी कंपनियां हैं।

Q.भारत में नंबर 1 एथिकल हैकर कौन है?

Anand Prakash .दुनिया के शीर्ष व्हाइट-हैट हैकर्स में से एक भारत का बग बाउंटी चैंपियन है। उनकी कंपनी, ऐप सिक्योर इंडिया को 2017 में फोर्ब्स की एशिया की 30 अंडर 30 सूची में नामित किया गया था।

Q.क्या मुझे भारत में एथिकल हैकर से नौकरी मिल सकती है?

भारत में एथिकल हैकिंग जॉब्स की कोई कमी नहीं है। 2019/2020 की आधिकारिक वार्षिक साइबर सुरक्षा जॉब्स रिपोर्ट के अनुसार, 2021 तक, सूचना सुरक्षा कर्मचारियों की वैश्विक आवश्यकता के परिणामस्वरूप अनुमानित 3.5 मिलियन रिक्तियां होंगी। उद्योग को 2021 तक 350 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद होगी।

Q.क्या एथिकल हैकर्स की भारत में डिमांड है?

एथिकल हैकर्स, अन्य कंप्यूटर और नेटवर्क सुरक्षा व्यवसायों की तरह, बहुत मांग में हैं, और साइबर हमलों की गंभीरता और खर्च बढ़ने के साथ ही यह आवश्यकता बढ़ रही है। प्रशिक्षित और प्रमाणित एथिकल हैकर्स की सख्त जरूरत वाले संगठन प्रीमियम का भुगतान करने के लिए तैयार हैं, जैसा कि आप अनुमान लगा सकते हैं।

Leave a Comment