Gamer Kaise Bane ?

गेमिंग हाल के वर्षों में बेहद लोकप्रिय शगल बन गया है, दुनिया भर में लाखों लोग खुद को डिजिटल दुनिया में डुबो रहे हैं और दूसरों के साथ ऑनलाइन प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। लेकिन जो लोग गेमिंग के लिए नए हैं, उनके लिए कंट्रोलर, कीबोर्ड और माउस क्लिक की दुनिया चुनौतीपूर्ण लग सकती है।

यदि आप एक Gamer बनने में रुचि रखते हैं, लेकिन यह नहीं जानते कि कहां से शुरू करें, तो यह लेख आपको एक कुशल खिलाड़ी बनने के रास्ते पर लाने के लिए कुछ टिप्स और मार्गदर्शन प्रदान करेगा।

सही मंच चुनने से लेकर अभ्यास करने और अपने कौशल में सुधार करने तक, एक सफल Gamer banne के लिए आपको जो कुछ भी जानने की जरूरत है, हम उसे कवर करेंगे।

क्या आप भी एक गेमर बनना चाहते है ? लेकिन आपको कोई जानकारी नहीं है ? घाबरिये नहीं आपको इस लेख में गेमर कैसे बने की गाइड दी गयी है।
आपके मन में कई सवाल होंगे की गेमर बनने के लिए क्या क्या होना जरूरी है और किन स्किल्स पर कार्य करना व सीखना वेहद जरूरी है।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

आपने यूट्यूब पर किसी स्ट्रीमर को देखा होगा जो आपकी मनपसंद गेम को यूट्यूब पे खेल के दीखते है और खेलते हुए आपका मनोरंजन भी करते है। कमेंट्री भी करते है।

गेमिंग के स्केटर में आप या तो गेम डेवलपर बन सकते है। यदि आप गेम डेवलपर के बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर सके है।
दूसरा विक्लप है की आप एक स्ट्रीमर या गेमर बन जाये जो अपने सोसाइल मीडिया पर गेम खेले।

Youtube Channel बनाये

यूट्यूब चैनल बनने से पहले आने चैनल का नाम चुने फिर उसी नाम का बैनर व चैनल भी बनाये।

Youtuber Kaise Bane ?

सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व इंस्टाग्राम पर भी अपने चैनल के नाम से अकाउंट बनाये ताकि आप कई अलग जगह से अपने चैनल पर ट्रैफिक ले कर आ पाए।

Youtube SEO सीखे

आप यूट्यूब चैनल बनाये उसी नाम से आप अपनी सोसाइल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी नाम बना सकते है।
Youtube SEO सीखे क्या होता है
आज के समय में जिसे देखो यूट्यूब से पैसे कामना चाहता है और अगर उनसे हम यह पूछे की ऐसा कैसे कर पाएंगे तो उनका जवाव होता है की यूट्यूब की वीडियो पे व्यूज आएंगे फिर मॉनीटेज़े हो जायेगा और पैसे कामना शुरू कर देंगे।
सच बताया तो शुरू में में भी यही सोचता था

व्यूज आएंगे कैसे मै आपसे पूछता हु ? क्या सिर्फ वीडियो डालने से ?

हो सकता है आपका उतर हो की सिर्फ यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने से व्यूज आएंगे।
यह उत्तर तो सही है लेकिन यह अधूरा है। क्योकि यूट्यूब पे चैनल ग्रो करने के लिए निम्न के बारे में आपको पता होना जरूरी है व इन्हे आपको अच्छे से आना चाहिए।

Youtube SEO हो सकता है यह आपने पहली बार सुना हो लेकिन दोस्तों आज के समय में कम्पटीशन व यूटुब पर चैनल्स बढ़ चुके हैइसलिए यूट्यूब ने अपने पैमाने बदल लिए है। आपको में कुछ जरूरी पॉइंट्स बता रहा हु जो Youtube SEO में आते है।

Youtube SEO

  • Keyword Resaerch(कीवर्ड रिसर्च)
  • Discription Writing(डिस्क्रिप्शन राइटिंग)
  • Tags(टैग्स)
  • Card for Video
  • Learn youtube Analytics

इन सभी को जानने के लिए आप यूट्यूब पर की वीडियो देख सकते है। उन्होंने काफी अच्छा समझाया हुआ है।

अपना गेमिंग Logo डिज़ाइन करे। इस Logo को डिज़ाइन करने के लिए आपको फोटो एडिटिंग आनी चाहिए। लेकिन अगर आपको फोटो एडिटिंग काम आती है तब आप शुरुआती समय में या लोगो मेकर से लोगो बना सकते है।

Other Important Skills

यूट्यूब चैनल बनाने के बाद आपको कुछ अन्य बेहद जरूरी स्किल्स भी सीखनी होंगी।

वीडियो एडिटिंग और फोटो एडिटिंग।
अगर आप फोटो व वीडियो एडिटिंग मोबाइल से करना चाहते है तो आप एप्लीकेशन से कर सकते है।
आप पाएंगे की एक हद तक फ़ोन में एडिटंग लिमिटेड है और आपको लैपटॉप या कंप्यूटर वाले सॉफ्टवेयर की तरफ जाना पड़ेगा। अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तो आप निम्न सॉफ्टवेयर किओ सिख सकते है।

Application For Mobile

स्मार्ट फ़ोन में ऍप्लिकेशन्स से आप फोटो व वीडियो दोनों ही एडिट कर सकते है।

  • VITA
  • PICSART

Video Editing Software.

Photo Editing Software

  • Adobe Photoshop
  • Skylum Luminar AI
  • ON1 Photo RAW
  • Canva

सबसे पहले आप अपने आप से सवाल करे की मैं गेमर क्यों बनना चाहता हु ?. अब जब आपके पास है आप गेमर क्यों बनना चाहते है तो हम आगे बढ़ते है। अपनी गेम्स को सेलेक्ट करे की आप कोण सी गेम को यूट्यूब व सोशल मीडिया पर स्ट्रीम करने वाले है।

सबसे जयदा जरूरी चरण है की आप अपनी ऑडियंस को किस तरह से एंटरटेन करेंगे। आपको स्टोरी बनानी व उसे मजेदार तरीके से सुनानी भी आनी चाहिए।

अपना सिस्टम चुने अब आप गेम्स को लाइव स्ट्रीम या फिर अपने पर अपलोड करने वाले है इसलिए आपके पास एक अच्छा फ़ोन तो जरूर हो जिसमे आप अपनी मनपसनदीदा गेम खेल के रिकॉर्ड कर सके या फिर उसे लाइव स्ट्रीम कर सके।

यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है आप कंप्यूटर में खेली जाने वाली गेम्स को स्ट्रीम कर सकते है।

अच्छा सिस्टम होने का मतलब यह है की आप जो भी सिस्टम अफोर्ड कर सकते है वह आपके लिए बेस्ट ही है अपने माता पिता पे इसके लिए पैसे न मांगे क्योकि फिर हो सकता है की वो आपके सपोर्ट में न हो या फिर वो इस में पैसे खर्च नहीं करना चाहते हो। अपने पेरेंट्स से पैसे के लिए जिद्द नहीं करनी है।

निष्कर्ष:

आपने इस लेख में देखा की आप किस तरह से एक गेमर बन सकते है। यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।

Leave a Comment