Graphic Designer Kaise Bane।Career in Graphic Designing

आपने टीवी इंटरनेट , सोशल मीडिया पर काफी रोचक पोस्टर्स डिजाइंस या फ़िर कई ऐसे स्टाइलिश ब्रांड logo देखे होंगे, यह सभी एक ग्राफिक डिजाइनर बनाता है। 

इस आर्टिकल में हम कैरियर के एक उभरते हुए नए फील्ड के बारे में जानेंगे । यदि आप क्रिएटिविटी & computers से रिलेटेड कैरियर बनाना चाहते है तो ग्राफिक डिजाइनर आपके लिए कैरियर का एक बेहतर विकल्प होगा।

चलिए जानते है की  आप Graphic Designing में करियर कैसे बना सकते है ? Graphic designer की जिम्मेदारियां क्या होती है ? Graphic designer बनने के लिए क्या कोर्स करे व इस कोर्स की फीस कितनी होती है। इसके साथ ही हम ग्राफिक डिजाइनर से जुड़े हुए अन्य सवालों के जवाब भी जानेंगे। 

लेकिन यदि आपका कोई सवाल हम से रह गया है तो आप हमे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। 

Graphic Designer

ग्राफिक डिजाइनर एक ऐसा व्यक्ति होता है जो computer software के माध्यम से आपने आइडियाज को विजुअल कांसेप्ट में कंज्यूमर्स तक convey करता है। 

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

ग्राफिक डिजाइनर किसी भी मैगजीन,brochures , विज्ञापन और रिपोर्ट को डिजाइन प्रदान करते है। 

Graphic Designer Kaise Bane ?

डिज़ाइनर बनने के लिए किसी भी प्रकार डिग्री की जरूरत नहीं है। लेकिन यदि आप एक प्रोफेशनल बनना चाहते है तो आप ग्राफ़िक डिज़ाइनर में डिप्लोमा /डिग्री भी कर सकते है।

EDUCATION की बात करें तो आपकी न्यूनतम योग्यता 10th  होनी  चाहिए  Graphic design  मे सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आप  Udemy, Coursera, Learn digital and skill share etc. से ग्राफिक डिजाइनर का कोर्स कर सकते है|  इन प्लेटफॉर्म के अंदर ग्राफिक डिजाइनर का कोर्स 1 से  6 महिने का होता है |

अगर आप डिप्लोमा, बीटेक या पीएचडी ग्राफिक डिजाइन में करना चाहते हो तो आपको कम से कम Arts/ Commerce/ Science में किसी भी Stream से 12वीं पास होना चाहिए साथ ही 55% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तरीन  होना चाहिए|

इस समय ग्राफिक डिजाइनर का कोर्स भारत में काफी प्रचलन में हैं बहुत सारे कॉलेज और यूनिवर्सिटी ग्राफिक डिजाइनर से मिलते-जुलते कोर्स बढ़ाने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं ।

वही फी स्ट्रक्चर की बात करें तो सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आपको लगभग 2 से 3 हजार रुपये  लग जाएंगे तथा डिप्लोमा और बीटेक, पीएचडी में यही फीस 25 हजार से 5 लाख रुपए तक  लग जाते है।

इन्हे भी पढ़े

  1. Data Analyst Kaise bane ?
  2. B.Sc Data Science

Types of Graphic Designers

Graphic Designer भी कई प्रकार के होते है मुख्य प्रकार के ग्राफिक डिजाइनर नीचे लिखे है।

  • Visual identity graphic design
  • User interface graphic design
  • Motion graphic design
  • Publication graphic design
  • Packaging graphic design
  • Marketing & advertising graphic design
  • Environmental graphic design
  • Art and illustration

Graphic Deesigning Courses

ग्राफ़िक डिजाइनिंग में आप सर्टिफिकेट कोर्स डिप्लोमा व डिग्री कोर्स भी कर सकते है। इसके साथ ही आप इनमे मास्टर्स कोर्स भी कर सकते है।

ग्राफ़िक डिजाइनिंग में आप निम्न कोर्स कर सकते है।

कोर्सकोर्स की अवधिकोर्स फीस(प्रतिवर्ष)
Certificate course in Graphic Design 6-12 महीने10,000 से 50,000
Diploma in Graphic Design1 वर्ष20,000 से 80,000
B.Sc Graphic Design3 वर्ष25,000 से 80,000
B.A in Graphic Design3 वर्ष25,000 से 80,000
B.Des in Graphic Design4 वर्ष40,000 से 1,20,000
M.Des in Graphic Design2 वर्ष50,000 से 1,80,000
Graphic Designing Courses

Skill for Graphic Designer

Graphic Designer Skills
Graphic Designer Skills
  1. ग्राफिक डिजाइनर में सफल होने के लिए आपको Creative Mind  का होना बहुत जरूरी है ।
  2.  आप सभी लोगों को ड्राइंग, स्केचिंग, पेंटिंग में अच्छी जानकारी होनी चाहिए ।
  3.  आप किसी भी आइडिया को सुनने या  प्रोजेक्ट देखने के बाद तुरंत दिमाग में Visual Image बना लेना चाहिए ।
  4. किसी भी  ग्राफिक डिजाइनर के अंदर Communication skill , Strategy , Time Management के साथ साथ Problem Solving  skill का होना बहुत जरूरी है ।
  5. Technical skill मे आपको UX and UI design का ज्ञान अवश्य होना चाहिए जिससे की आप Functional और Visual design बना सके ।
  6. ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए आपको कुछ Software का ज्ञान जरूर होना चाहिए जैसे Adobe Photoshop, Adobe IN Design, Sketch etc.

Top Colleges for Graphic Designer in India

आपके मन मे सवाल आ रहा होगा की भारत मे ग्राफिक डिजाइनर के प्रमुख कॉलेज कोन से है आप ये सभी कॉलेज देख सकते है|

  1. NID (National Institute of Design) Ahmedabad.
  2. Pearl Academy, Delhi.
  3. G.D Goenka School of Fashion And Design, Mumbai.
  4. UID (United World Institute of Design, Ahmedabad.
  5. Delhi College Arts
  6. Maeers MIT Institute of Design, Pune.

लेकिन आप जिस जगह भी रहते हो आप अपने आस पास के कॉलेज मे भी दाखिला ले सकते है|

Top Recruiting Company for Graphic Designer

ग्राफिक डिजाइनर के लिए ये सभी कंपनी  ज्यादा तर भर्ती करती है लेकिन आप और किसी भी कंपनी मे अपने सुविधा अनुसार काम कर सकते है|

  1. Tata Consultancy Service (TCS)
  2. Deloitte
  3. Zara
  4. Coginzant Technology Solution
  5. Accenture
  6. Infosys
  7. Amazon
  8. H&M
  9. Google
  10. Prada

Jobs For Graphic Designer

आशा है की आप एक अछे ग्राफिक डिजाइनर बन जाओगे| उसके बाद आपको इन सभी प्रोजेक्ट्स पर काम करना पड़ सकता है|

  1. Create Infographic Image for Ecommerce.
  2. News Paper firm.
  3. Advertisement.
  4. Books Cover page.
  5. Creating posters for movies and albums.
  6. Creating Logo and Thumbnail for YouTube, other social media platform.

Graphic Designer Salary in India

वही सैलरी की बात करे तो डिप्लोमा होल्डर को 2 से 2.5 लाख  रुपये सालाना होती है तथा Btech की 3 से 5 लाख रुपए सालाना होती है|

ग्राफ़िक डिजाइनिंग की जॉब में जिस प्रकार आपके पास एक्सपीरियंस व क्वालिटी बढ़ती है उसी के साथ आपकी सैलरी भी बढ़ती है।

Scope of Graphic Designer

सब कुछ वर्तमान में त्वरित आविष्कार की आवश्यकता है। इस वजह से, व्यवसायों को एक कुशल और मूल ग्राफिक डिजाइनर को काम पर रखने की अधिक संभावना है। इस प्रकार, ग्राफिक डिज़ाइन में अनुप्रयोगों की एक विस्तृत श्रृंखला है क्योंकि इसमें लगातार डिजिटल प्रवाह, आजीवन सीखने और प्रभावी संचार की आवश्यकता होती है।

एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर किसी भी एक फिक्स इंडस्ट्रीज में कार्य नहीं करता है वह कई प्रकार की इंडस्ट्रीज में कार्य करता है जिनमे से कुछ इंडस्ट्रीज आपको नीचे दी गयी है।

  1. Film and Video Editor.
  2. Creative Director.
  3. ART Director.
  4. Web ad designer.
  5. Marketing Manager.
  6. Magazine cover page.

निष्कर्ष

उम्मीद करता हु दोस्तों की आप को ग्राफ़िक डिजाइनिंग के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी। यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते है तो आपका स्वागत है।

Q1. मै  ग्राफिक डिजाइनिंग कैसे सीख सकता हूं?

Ans. आप ग्राफिक डिजाइनिंग बहुत आसानी से सीख सकते हैं जैसे आप फ्री प्लेटफार्म यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियो है जिनसे  आप सीख सकते हैं और पैड  प्लेटफॉर्म जैसे – Udemy, Coursera, Learn digital and skill share etc. इन सब से आप सीख सकते हो|

Q.3 ग्राफिक डिजाइन क्या काम करते हैं?

Ans. ग्राफिक डिजाइनर विज्ञापन में जो पोस्टर होता है उसे डिजाइन  करते  हैं तथा News paper, Animation, Brand video etc. को डिजाइन करते हैं|

Q.4 क्या ग्राफिक डिजाइनर बनना कठिन है?

ऐसा कहना गलत होगा कि ग्राफिक डिजाइन कठिन है बस आपको क्रिएटिव माइंड, Visual Imagination को एकाग्रता  से एक काम करना करना,  यह सब एक अछे ग्राफिक डिजाइनर की पहचान  होती है|

Q.5 12वीं के बाद ग्राफिक डिजाइन कैसे बने ?

Ans. 12वीं के बाद आप ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स जैसे Udemy, skill share etc. से सीख सकते हैं और आप ग्राफ़िक डिज़ाइनर बन सकते हैं या फिर डिप्लोमा या Btech. इन ग्राफिक डिजाइनर का कोर्स कर सकते हो.

Leave a Comment