Trading kya hai?

Trading kya hai? क्या Trading करना सही है ? ट्रेडिंग को कैसे सीखा जा सकता है ? क्या टार्डिंग इनकम एक एक अच्छा सोर्स बनाया जा सकता है। इसके अलावा हम ट्रेडिंग से जुड़े कई अन्य सवाल जानेंगे।

आपके मन में ट्रेडिंग से जुड़े हुए कई सवाल जरूर होंगे हम इस लेख में सभी सवालो का जबाब देने की कोशिश करंगे लेकिन अगर आपका कोई सवाल रह जाता है तो आप अपना सवाल कमेंट सेक्शन में जरूर पूछे।

Trading कैसे करे से पहले हम बेसिक बातो को जान लेते है जैसे ट्रेडर वह ट्रेडर्स कितने प्रकार के होते है ।

market
Trading Chart pattern

Trader कौन होता है :-ट्रेडर एक ऐसा व्यक्ति होता है जो स्टॉक या करेंसी को बेचता या खरीदा हैं शेयर को काम दाम पर खरीद कर उच्च दाम पर बेचता है उस्से उसको लाभ होता है ।

उदाहरण के तौर पर समझते हैं कि आपने कोई सामान बल्क में खरीदा है वह ₹10 प्रति यूनिट में लाएं और फिर वही अपने ग्राहकों को ₹20 प्रति यूनिट बेचा है तो यहां पर आपने एक ट्रेडिंग की है जिसके अंदर आप अपने प्रति यूनिट पर ₹10 का लाभ कमाया है ।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

ठीक इसी प्रकार से ट्रेडर शेयर मार्केट में भी ट्रेडिंग करते हैं ट्रेडिंग भी कई अलग-अलग प्रकार की होती है वह हम नीचे आर्टिकल में जानेंगे की ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती हैं ।

चलिए अब हम जानते हैं शेयर मार्केट में ट्रेडिंग क्या होता है किसे कहते हैं ?

Trading kya hai?

किसी भी प्रकार के शेयर को स्टॉक मार्केट में खरीदना या बेचना ट्रेडिंग कहलाता है. स्टॉक मार्केट में ट्रेड करने के लिए आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना जरूरी है ।

Demat Account

डिमैट अकाउंट एक प्रकार का अकाउंट होता है जो शेयर ट्रेडिंग की सुविधा प्रदान करता है । डिमैट अकाउंट खोलने के लिए कई ब्रोकर उपलब्ध है Zerodha,Angel ,Motilal Oswal, Alice blue,Fyser, Kotok Securities.

ट्रेडिंग डिमैट अकाउंट खोलते समय यह बात जरूर ध्यान में रखें जिस ब्रोकर पर आप अकाउंट खुलवा रहे हैं वह सेबी द्वारा रजिस्टर्ड जरूर हो ।

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है

मार्केट में ट्रेडिंग कई तरह की होती है जिनमें से मुख्य नीचे लिस्ट में दिए गए हैं ।

Types of trading
मार्केट में ट्रेडिंग कई तरह की होती है
  • लोंग टर्म ट्रेडिंग(Long Term)
  • मीडियम ट्रेडिंग(Short Term)
  • इंट्राडे ट्रेडिंग. (Intraday Trading)
  • स्विंग ट्रेडिंग.(Swing Trading)
  • ऑप्शन ट्रेडिंग(Future and Option Trading)

Long Term trading

Long टर्म Trading को आप इन्वेस्टमेंट भी बोल सकते हो क्योंकि इसमें शेयर को आप लंबे समय तक 1-2 साल के लिए अपने डिमैट अकाउंट में होल्ड करके रखते रखते है।

अधिकांश Long term Trader फंडामेंटल एनालिसिस पर बहुत अधिक निर्भर करते हैं, क्योंकि वे ज्यादातर बाजार के भविष्य के दृष्टिकोण से चिंतित होते हैं जो वे व्यापार कर रहे हैं। वे इंट्राडे उतार-चढ़ाव से ज्यादा चिंतित नहीं होते हैं और इसके बजाय लंबी अवधि के रुझान को चलाने वाले मूलभूत(Basic) कारकों पर ध्यान केंद्रित करते हैं। उनके दीर्घकालिक दृष्टिकोण के कारण, दीर्घकालिक व्यापारी सामान्य रूप से अपने विश्लेषण के लिए दैनिक, साप्ताहिक और यहां तक कि मासिक चार्ट देखेंगे।

Stock Market Kya hai ?

जब भी आप इन्वेस्टमेंट के तौर पर Share को खरीदते हैं तब हम कंपनी की बैलेंस शीट कंपनी के फंडामेंटल चेक करते हैं और हम आने वाले टाइम में यह देखते की कंपनी कितनी ज्यादा Growth हो सकती है एक्चुअली हम इसका एक क्वार्टर देखते है की पिछले से कितना अच्छा Return आया है या कंपनी नुक्सान में है ?

इसके साथ ही हम यह भी अनुमान करते है की आने वाले समय में कंपनी कैसा परफॉर्म करेगी।

स्विंग्य इंट्राडे ट्रेडिंग में ऐसा नहीं होता है हम उसके डिसीजन हमें ट्रेड को शार्ट करना है लोंग लेना है बाय करना है सेल करना है Instant डिसीजन है उसकी टेक्निकल Analysis को देख कर लेते हैं Long Term Investor, Long term Indicator को यूज करते हैं।

इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है( Intraday Trading)

जैसा कि इसके नाम से पता चलता है की इंट्राडे यानी शेयर को उसी दिन खरीदना बा उसी दिन शेयर को बेच देना इंट्राडे ट्रेडिंग होता है। यदि आप अपने शेयर को उस दिन नहीं बेचते हैं तो आपका ब्रोकर तब भी उस Share को बेच देगा। क्योंकि यह SEBI के नियम के अनुसार हैं ।

क्या मुझे Intraday ट्रेडिंग करना चाहिए ?

यदि आप शेयर मार्केट में बिल्कुल ही नए हैं व अभी शेयर मार्केट को सीख ही रहे हैं तो मैं आपको इंट्राडे करने की बिल्कुल भी सलाह नहीं दूंगा क्योंकि इंट्राडे ट्रेडिंग में सबसे अधिक नुकसान होता है जब तक ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने लग जाए और व इंट्राडे ट्रेडिंग को समझने लग जाए उसके बाद ही इसमें कदम रखें ।

स्विंग ट्रेडिंग (Swing Trading)

अगर किसी शेयर को 1 हफ्ते या 2 हफ्ते अपने डेमिट खाते मे रखते है तो उसको मतलब आप एक स्विंग ट्रेडर हो
यह शेयर को बचने या खरीदने के लिया टेक्निकल विश्लेषण(Technical Analysis) का इस्तेमाल करते है

फ्यूचर ट्रेडिंग क्या है? (Future Trading )

एक विशिष्ट कमोडिटी एसेट या सिक्योरिटी को फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट के तहत एक निर्दिष्ट(Specified)मूल्य और भविष्य की तारीख पर खरीदा या बेचा जाएगा। सीएमई समूह जैसे फ्यूचर्स एक्सचेंज हैं जहां वायदा अनुबंध, या बस “वायदा” कारोबार किया जाता है। वायदा व्यापार करने के लिए, ब्रोकरेज खाते को स्वीकृत किया जाना चाहिए।

एक विकल्प सौदे के समान, एक वायदा अनुबंध में खरीदार और विक्रेता दोनों शामिल होते हैं। जब एक वायदा अनुबंध समाप्त हो जाता है, तो खरीदार को अंतर्निहित संपत्ति खरीदने और प्राप्त करने की आवश्यकता होती है, और वायदा अनुबंध के विक्रेता को अंतर्निहित परिसंपत्ति प्रदान करने और वितरित करने की आवश्यकता होती है, विकल्पों के विपरीत, जो समाप्ति पर बेकार हो सकता है।

ट्रेडिंग कैसे सीखें

ट्रेडिंग सीखने के लिए आपको सबसे पहले ट्रेडिंग का बेसिक आना जरूरी है. ट्रेडिंग सीखने के लिए आप यूट्यूब में उपलब्ध वीडियोस का गूगल पर उपलब्ध आर्टिकल का सहारा ले सकते हैं इसके अलावा ट्रेडिंग से जुड़ी हुई किताबें भी पढ़ सकते हैं.

How to learn trading
(ट्रेडिंग कैसे सीखें)How Learn Trading

इस प्रकार आप Basic ट्रेडिंग सिख सकते है। इसके बाद आप अपनी प्रैक्टिस करें व डिमैट अकाउंट बनाएं चार्ट पेटर्न को देखे समझे इसके अलावा ट्रेडिंग के ट्रेडिंग चार्ट पेटर्न को समझने की कई अन्य कई सारे तरीके होते हैं वह उनको भी समझें .

अपने रिस्क मैनेजमेंट पर जरूर ध्यान दें किसी भी ट्रेडिंग को करने से पहले अपनी Risk को जरूर ध्यान में लेकर चले ऐसा आप ऐसा बिल्कुल भी ना करें कि आप कर्ज लेकर ट्रेडिंग शुरू कर रहे हैं यह सबसे बेवकूफी भरा कदम होता है।

पेपर ट्रेडिंग :पेपर ट्रेडिंग एक प्रकार की रियल ट्रेडिंग नहीं होती इसे आप लाइव चार्ट पर या Paper पर लिखते हैं कि किस जगह पर अपने ट्रेड को Buy किया और किस जगह पर Sell किया यदि आपकी इस प्रकार से ट्रेडिंग सही चलती और मुनाफा व नुकसान होता है तो आपको अपनी टेक्निक पर भरोसा आता है कि क्या वह तरीका इस चार्ट पेटर्न पर चल रहा है या नहीं चल रहा है इसके माध्यम से आप अपने किसी भी प्रकार की विधि को सुनिश्चित कर पाते हैं कि क्या वह किसी एक प्रकार के स्टॉक पर वैलिड है या नहीं है या फिर वह विफल हो रही है.

मोबाइल पर ट्रेडिंग कैसे करें?

अब मोबाइल पर भी ट्रेडिंग कर सकते हैं आपको एक ट्रेडिंग डिमैट अकाउंट खोलना हो तो खोलना होगा वह कोई सा भी ऐप पर रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आप आप अपने मोबाइल से किसी भी शेर को बाय बस सेल कर सकते हैं इसके अलावा आप ऑप्शन फ्यूचर को भी ट्रेड कर सकते हैं वह भी मोबाइल से.

ट्रेडिंग में क्या क्या आता है?

ट्रेडिंग के अंतर्गत स्टॉक ट्रेडिंग ऑप्शन व फ्यूचर ट्रेडिंग करंसी ट्रेडिंग

एक अच्छा ट्रेडर कैसे बने?

एक अच्छा ट्रेडर बनने के लिए आपको ट्रेडिंग की बहुत अधिक गहरी नॉलेज होनी चाहिए इसके साथ ही आप अपनी ट्रेडिंग से जुड़ी हुई किताबें पढ़नी चाहिए आपको अपना फंडामेंटल एनालिसिस बाय टेक्निकल लेना क्योंकि एनर्जी स्ट्रांग बनाना चाहिए इसके साथ ही आपको प्रेक्टिस भी करनी चाहिए यह पेपर ट्रेडिंग जिसे कहते हैं. इसके साथ ही जब तक आप को अपने आप पर भरोसा ना हो जाए कि आप ट्रेडिंग में मुनाफा कमा रहे हैं तब तक आप अपने से अपने रिस्क से क्षमता से ज्यादा बड़ा रिस्क ना ले. क्योंकि ट्रेडिंग में हमें अपने रिस्क वाकई अन्य चीजों को भी बंद करना होता है.

ट्रेडिंग का बेस्ट ऐप कौन सा है?

ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास गई है अब उपलब्ध है प्रतीक ऐप आपको अलग-अलग फीचर्स उपलब्ध कराता है लेकिन मुख्य थे सभी एप्स एक जैसे ही होते. इनमें से आपकी कुछ आफ जीरोधा काईट बाय जीरोधा ग्रोव एप स्टोर एप

ट्रेडिंग करते समय क्या सोचना चाहिए

ट्रेडिंग करते समय आपको हमेशा अपने स्टेटस जीवा टेक्निकल एनालिसिस पर ही फोकस करना चाहिए ना की किसी भी अफवाह पर. जो भी आपकी तकनीक है उस पर आपको यदि भरोसा है और वह कार्य करती तब उस पर ही आपको चलना चाहिए.

Disclaimer: मैं सेबी पंजीकृत सलाहकार नहीं हूं। इस वेबसाइट पर प्रदान की गई सभी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से ही है। इसमें कोई निवेश सलाह नहीं है।

Leave a Comment