Youtuber kaise Bane ? 2023 में Youtuber बनने के 14+बेस्ट तरीके

Youtuber कैसे बने? 2023 में Youtuber बनने के 14+बेस्ट तरीके India's टॉप 6 Youtubers

यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि YouTube ग्रह पर दूसरी सबसे अधिक देखी जाने वाली वेबसाइट है।

YouTube केवल 2 बिलियन मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के साथ अपनी मूल फर्म Google द्वारा लोकप्रियता में आगे निकल गया है।

दोस्तो अगर आज फ्री टाइम में ऑनलाइन पैसा कमाने कि बात की जाए तो सबसे पहला नाम Google और YouTube का आता है। इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की youtuber kaise bane भारत में ऐसे कई YouTuber है जो महीने के लाखो रुपया कमाते है, जिन्हें आप जानते होंगे।

दोस्तों YouTube channel बनाना कोई बड़ी बात नहीं होती यहाँ रोजाना काम करना महत्वपूर्ण होता है तभी आप एक successful youtuber बन सकते है।इस लेख में हम आपको 14+ जरूरी कदम बातएंगे जिन्हे आप फॉलो कर के एक अच्छा यूट्यूब बन सकते है।

लेकिन एक YouTuber वास्तव में क्या है, वे कितना कमाते हैं, और आप एक कैसे बन सकते हैं? ठीक यही हम खोजने जा रहे हैं।

नमस्कार दोस्तों आज का लेख काफी रोचक होने वाला है। आज के लेख में हम करियर के नए रास्ते की बात करेंगे इस करियर को आप जानते भी हॉंग़े और इसकी मदद भी लेते होंगे ? यूटूबेर कैसे बने(youtuber kaise bane) ? जी हां आज के लेख में जानेगे की यूटूबेर कैसे बने ?

हम सभी यूट्यूब का प्रयोग प्रतिदिन करते है। क्या आप भी जानना चाहते है की यूटूबेर पैसे कैसे कमाते है ?

क्या आपके मन में भी यह सवाल आता है की किस तरह से भी एक अच्छा यूटूबेर बन सकते है ? अगर हां तो यह लेख आपके लिए ही है।
इस लेख में हम जानेगे की किस तरह से आप एक यूटूबेर बन सकते है ?

आपके मनपसंद यूटूबेर काफी होंगे और हम सभी अलग अलग यूटूबेरस को देखना पसंद करते है

यह भी पढ़े

1.आपको Youtuber क्यों बनना है ?

आपने आप से सवाल करे की आप यूटूबेर क्यों बनना चाहते है ? अगर इस सवाल का क्लियर जवाब है तो आप इस स्टेप को छोड़ सकते है और आर्टिकल में आगे पढ़ सकते है।
पैसा कामना एक प्रमुख कारण होगा। लेकिन इसके अलावा आपके पास अन्य कोई वजह नहीं है तो यूटूबेर बनना आपके लिए थोड़ा कठिन हो सकता है।
यूटूबेर बनने के लिए आपके पास एक क्लियर विज़न होना जरूरी है।

क्या आप आपने Channel पर किसी प्रकार की जानकारी प्रदान करने वाले है या फिर कुछ ऐसा बताने वाले है जो अभी तक यूट्यूब पर उपलब्ध भी नहीं है। ऐसी सिथि में चैनल काफी तेजी से ग्रो करता है।

अब आपके पास विज़न है की यूट्यूब पर आप क्यों आना चाहते है। हो सकता है आपके पास एक खास टैलेंट हो जिसे आप लोगो के बीच प्रस्तुत करना चाहते है जहा आपको ऑडियंस की जरूरत है।

2.अपने “क्यों” को जाने ?(Find your Why )

आपकी विशेषता कुछ भी हो सकती है, लेकिन आपको यह समझना होगा कि आप उस विशेष प्रकार की सामग्री क्यों बना रहे हैं। जब आपके पास कोई अच्छा कारण हो, तो आप निम्न कार्य कर सकते हैं:

  • जब आप निर्माण कर रहे हों, तो अपना ध्यान संकीर्ण और ट्रैक पर रखें।
  • रुझानों(Trend) की जांच करते समय, आप समय और प्रयास बचा सकते हैं।
  • यह स्पष्ट करें कि यदि लोग आपके YouTube चैनल की सदस्यता(Memebership) लेते हैं तो उन्हें क्या प्राप्त होगा।

हमारी स्टोरीज देखे

3.अपना niche सेलेक्ट करे

अब आपके पास एक क्लियर विज़न है की आप यूट्यूब पर क्यों आना चाहते है। इसके बाद आपको निश्चित करना होगा की आप यूट्यूब चैनल किस प्रकार का बनना चाहते है।
यूट्यूब नीचेस आपको नीचे दिए गए, इनके अलावा कई अन्य प्रकार की यूट्यूब चैनल भी होते है।

  1. Comedy
  2. Gaming
  3. Unboxing
  4. Review
  5. Vlog
  6. Travel
  7. News
  8. Informative
  9. Education
  10. Experimental
  11. Sports
  12. Esports
  13. Yoga Guidence
  14. Kitchen

4.अपनी Youtube ऑडियंस को जाने

अब आपका कार्य है की आप अपनी ऑडियंस को जाने व समझे।

नीचे लिखे हुए कुछ पॉइंट्स आपको अपनीं ऑडियंस के बारे में जाने में मदद करेगी। इन मुख्य बिन्दीओ को ध्यान में रखे जब आप अपनी ऑडियंस के बारे में जान रहे हो।

youtuber kaise bane
Find your Audience
  • मेरे वीडियो देखने में किसे दिलचस्पी होगी? ‘
  • उनकी उम्र क्या है?
  • मेरी ऑडियंस क्या करती है?
  • वे दिन में कब वीडियो देख रहे होंगे?
  • वे उन पर क्यों नजर बनाए हुए हैं?
  • उन्हें देखकर क्या हासिल होता है?

5. अपने Youtube कम्पटीशन को जाने

आपका कंटेंट ओरिजिनल होनो जरूरी है। आपका कंटेंट ऐसा होना चाइये जिसे लोग पहले से ही देखना पसंद करते हो लेकिन आप उसे कुछ नए रूप से पेश करे जिसे देखने में ऑडियंस के भीतर रूचि बड़े।अपने चुने गए niche के प्रमुख यूटुबेरस ढूंढे। अब इन सभी यूटुबेरस के अंतर्गत समानता व अंतर् को देखे।

अब आपका अगला कार्य है की आप अपने कम्पटीशन को बेहतर तरीके से जाने.
आपने जिस प्रकार का चैनल चुना है अब उसके आपको प्रतियोगी देखने है व उनको समझना है वे किस प्रकार की वीडियो प्रस्तुत करते है और वे किस तरह से आपके चुने गए टॉपिक को ऑडियंस को दिखाते है। यह कार्य करने से आपको अपनी वीडियो के कुछ आइडियाज आएंगे।

कई बार हम यूट्यूब चैनल शुरू कर देते है लेकिन कम्पटीशन को नजरअंदाज कर देते है और नतीजन यह होता है की हमारी वीडियोस पर बहुत काम व्यूज आते है और आप डिमोटिवेट हो कर चैनल बंद कर देते है।

6. Youtube चैनल बनाये

आप ऊपर लेखे सभी स्टेप्स को हटा कर डायरेक्ट अपना यूट्यूब चैनल सुरु कर सकते है लेकिन इससे आपको अपने यूट्यूब चैनल के बारे कुछ अहम् बाते नजरअंदाज कर बैठेंगे जिससे हो सकता है की आपके चैनल को भारी नुक़सान उठाना पड़ सकता है ।

आपके चैनल लक्षित दर्शकों के लिए लक्षित होना चाहिए। , अपने “क्यों,” को परिभाषित करना, अपने दर्शकों को जानना, और अपनी प्रतिस्पर्धा को पहचानना, ये सभी एक सहज चैनल अनुभव बनाने में महत्वपूर्ण कदम हैं।

अपने ब्रांड का निर्माण शुरू करने का समय आ गया है। आपको इन कदमो की आवश्यकता होगी:

  • चैनल का नाम
  • प्रतीक चिन्ह (Logo)
  • बैनर के लिए इमेज

अब आप अपना चैनल बना सकते है।

Youtuber Kaise bane?

7. Youtube Channel कैसे बनाये ?

यूट्यूब अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक जीमेल होना जरूरी है। जिस भी जीमेल से आप यूट्यूब चैनल बनना चाहते है।

  • यूट्यूब एप्लीकेशन खोले।
  • राइट साइड ऊपर की तरफ अकाउंट पर क्लिक करे। क्रिएट यूट्यूब चैनल पर क्लिक करे।
  • अपने चैनल का नाम दे।
  • फोटो अपलोड करे।
  • इस प्रकार आपका चैनल बन जायेगा।

8. Youtube SEO सीखे

क्या अपने Youtube SEO पहले भी सुना है ? हो सकता है आपमें से अधिक ने Youtube SEO अभी सुना हो। लेकिन घबराने की बात नहीं यह कोई मुश्किल काम नहीं है बस आपको बेसिक्स चीज़े पता होनी चाइये इसके बारे में।

SEO – Search Engine Optimization

इसकी मदद से आप अपनी वीडियो को रैंक करवाना सीख लेते है शरुआती समय में आपको इसकी अधिक जरूरत होगी क्योकि आपका चैनल अभी यूट्यूब पर नया है और लोगो तक पहुंचने में समय लग सकता है यह समय यूट्यूब SEO से कम किया जा सकता है।
यूट्यूब SEO की मदद से आप कम्पटीशन में बने रहेंगे और आगे भी निकल सकते है।

Youtube SEO के मुख्य बिंदु

  • Keyword Resaerch(कीवर्ड रिसर्च)
  • Discription Writing(डिस्क्रिप्शन राइटिंग)
  • Tags(टैग्स)
  • Card for Video
  • Learn youtube Analytics

9.वीडियो एडिटिंग सीखे

यूट्यूब में वीडियोस अपलोड करने से पहले आपको वीडियो एडिटिंग आनी जरूरी है। एक अच्छी तरह से एडिटेड वीडियो लोगो को अधिक आकर्षित करता है और आपकी चैनल की वैल्यू बढ़ाता है।

वीडियो एडिटिंग कहा से करे ?

वीडियो एडिटर्स को सीखे। वीडियो एडिटिंग के लिए आप लैपटॉप व मोबाइल फ़ोन में से किसी का भी उपयोग कर सकते है। यह आप पर निर्भर करता है की आप किस Device में वीडियो एडिटिंग सीखते है और उसका उपयोग करते है।

यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तब आप निम्न वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में से किसी भी एक को सीख सकते है।

  • Adobe Premiere Pro 
  • Cyberlink
  • Flimora
  • Final Cut Pro (Mac)

इन सॉफ्टवेयर के अलावा भी कई अन्य सॉफ्टवेयर उपलब्ध है।

यदि आपके पास सिर्फ फ़ोन ही है तो भी आप वीडियो एडिटिंग कर सकते है। आपको कुछ ऍप्लिकेशन्स के नाम दिए गए है जिनका उपयोग कर के आप वीडियो एडिटिंग कर सकते है। यह सभी ऍप्लिकेशन्स गूगल प्लेस्टोरे पर उपलब्ध है।

  1. Vita
  2. Picsart
  3. Kinemaster
  4. Canva

10.Youtube के Thumbnail बनना सीखे

यह वह फोटो होती है जो आपको यूट्यूब वीडियो पर दिखाई देती है। इस फोटो का आकर्षक व लुहावना होना जरूरी होता है। Thumbnail बनाने के लिए भी आप कंप्यूटर या फ़ोन किसी भी डिवाइस का उपयोग कर सकते है।

Photo Editing Software

  • Adobe Photoshop
  • Skylum Luminar AI
  • ON1 Photo RAW
  • Canva

Photo Editing Applications For Mobile

  1. Canva
  2. Picsart
  3. Adobe lightroom
  4. Snapseed
  5. Picture Editor

11.Youtube पर क्वालिटी कंटेंट बनाये

जब भी आप वीडियो बनाये उससे पहले रिसर्च जरूर करे की आप किस तरह से यह वीडियो बाकी यूट्यूब क्रिएटर्स से अलग बना सकते है व उनसे अच्छा बना सकते है। लोग इस वीडियो के माधयम से क्या जानना चाहते है या फिर उनकी क्या समस्या है जो आप हल करना चाहते है। वीडियो बनाते समय यह जरूर ध्यान दे की लोग क्या पसंद करते है।

आपकी वीडियो किसी भी वीडियो की कॉपी न हो या आपका तरीका किसी अन्य यूटूबेर से लिया गया न हो। आप जो भी वीडियो में बातये या जिस प्रकार की भी वीडियो बनाये वह नयी होनी चाहिए।

आपकी वीडियो कुछ एक प्रकार से विशेष जरूर हो जिसे कोई और न कॉपी कर सके न ही आपने कही से कॉपी की हो।
यह बात जरूर है की आप किसी अन्य वीडियो से आईडिया ले सकते है।

वीडियो में झूट का सहारा न ले। क्योकि आपका झूट एक बार जरूर पकड़ा जायेगा तब हो सकता है आप अपने चैनल की ब्रांड वैल्यू खो दे।

12.Consistency वीडियो अपलोड करे-

अब आप अपनी वीडियो अपलोड करने का एक समय निश्चित करे। इसके बाद यह भी निश्चित करे की आप हफ्ते में कितनी वीडियो अपलोड कर सकते है व उसी स्तर को बनाये रखे।

ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्योंकि शुरू के कुछ दिनों में तो हम सभी में कार्य करने का जुनून रहता है लेकिन हो सकता है जिस प्रकर से आप अपनी वीडियोस अपलोड कर रहे हो उस हिसाब से आपके परिणाम अच्छे न हो(आपकी वीडियोस पर काम व्यूज आना ) .
यह देखने के बाद आप अपने चैनल पर यूट्यूब वीडियोस अपलोड करना कम सकते है और आखिर में हो सकता है आप यूट्यूब ही छोड़ दे।

यदि आप लगातार वीडियोस बनाते रहेंगे व अपलोड करते रहेंगे तो आप अपनी वीडियो की क्वालिटी व कंटेंट की क्वालिटी में भी सुधार कर सकते है।

13. कमियों को ढूंढे

आप प्रत्येक हफ्ते के अंत में कुल अपलोड की गयी वीडियो को पुनः देखे। व देखे की किस प्रकार से आप इन वीडियो को और भी बेहतर बना सकते है। अपनी कमियों को एक डायरी या नोटबुक या फिर फ़ोन के नोट्स में नोट करे और इन्हे दोबारा न दोराये।

जब भी आप नयी वीडियो बनाये तब आप इन गलतियों पर एक नजर मार ले , इससे आप इन गलतियों को नहीं दोहरा पाएंगे।

14. प्रमोट करे

अब आपके पास एक यूट्यूब चैनल है और इस यूट्यूब चैनल पर आपकी कुछ वीडियोस तो जरूर होंगी। अब आप अपने आप को सोशल मीडिया के माधयम से प्रमोट कर सकते है।

सोशल मीडिया

आज के समय सोसाइल मीडिया ने भी अपनी एक अच्छी पहचान बना रखी है इसलिए आप यूट्यूब चैनल के साथ अपने ब्रांडिंग के लिए सोशल मीडिया का जरूर उपयोग करे व अपनी पकड़ सोशल मीडिया पर भी बनानी शुरू करे।

सोशल मीडिया पर भी अपना कंटेंट शेयर करे या फिर कुछ कंटेंट को सोशल मीडिया पर ही बनाये व उसे यूट्यूब में शेयर न करे। इसके अलावा आप यह कर सकते है की आप अपने सोशल हैंडल्स पर अपनी यूट्यूब वीडियो जी बेस्ट क्लिप को शेयर कर सकते है।

भारत के टॉप 6 यूटुबेरस

Youtuber Subscriber चैनल टाइपअनुमानित मासिक आय ($) डॉलर में
CarryMinati35.7 Million कॉमेडी$7.2K  –  $115.8K
Total Gaming32.5 Million गेमिंग$16.2K  –  $259.2K
Ashish chanchlani vines28.2 Millionकॉमेडी$10.7K  –  $171.4K
Techno Gamerz26.5 Million गेमिंग$58.4K  –  $933.7K
Round 2 hell 26 Million मनोरंजन$7.5K  –  $120.7K
bb Ki Vines 25.4 Million कॉमेडी$6.2K  –  $98.6K
India’s Top 6 Youtubers

यह सभी यूटुबेरस की आय Socialblade वेबसाइट से ली गयी है। यह सभी आय अनुमानित है वास्तिवक आय इन यूटुबेरस की अधिक व कम भी हो सकती है।

यह सभी आय अनुमानित आय होती है जो की गूगल के दवारा एक यूटूबेर को प्रदान की जाती है।
इसके अलावा यूटूबेर के इनकम के अन्य रास्ते भी होते है। यूटुबेरस की वीडियो सपोरंसेरस (Sponsers) भी होती है यह स्पोंसर्स ही यूटुबेरस को उस वीडियो के लिए पैसे देते है।

अंतिम शब्द

आप यूटूबेर कैसे बन सकते है जान चुके है। इसके साथ ही आप इस लेख में जान चुके है की भारत के टॉप 6 यूटुबेरस कौन है। आशा करता हु की आपको यह लेख अच्छा लगा होगा। यदि आपको इस लेख में कोई गलती नजर आती है या फिर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते है तो आपका हार्दिक स्वागत है।

FAQs

यूटूबेर कैसे बने ?

पूरे लेख में आपको यही बताया गया है की किस प्रकार आप एक यूटूबेर बन सकते है.

यूट्यूब पैसे कब देता है ?

जब आपका यूट्यूब चैनल Monetize हो जाता है।

टॉप 5 Indian यूटूबेर

1. Carryminati. 2. Total gaming. 3. Ashish chanchlani vines 4. Techno Gamerz.
5. Round 2 hell

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GOAT Movie Release Date, Cast, Review Box Office Collection