VFX Career Kaise Banaye -Hindimaijaane.com

आपने जरूर कई फिल्मो , नाटकों , व कई नए विज़ुअल्स देखे होंगे। क्या आप जानते है यह किस प्रकार बनाये जाते है। यह इफेक्ट्स रियल लगते है की हम यह भूल जाते है की यह दृश्य काल्पनिक है।
हम फिल्म के सीन का आनंद लेते है। इस प्रकार के शानदार और दमदार एफ्फेट्स बनाने वालो को VFX आर्टिस्ट कहते है।

इस लेख में जानेगे किस प्रकार आप में अपना करियर बना सकते है। इस करियर में क्या विकल्प है व क्या इस फील्ड में करियर स्कोप है या नहीं। अपने सवाल को कमेंट सेक्शन में पूछना न भूले।

Web Development Career

VFX की मदद से Computer का इस्तेमाल करके फिल्मों, वीडियोस में स्पेशल साइड इफेक्ट्स दिए जाते हैं। इससे फ़िल्में बहुत अच्छी और कल्पनाशक्ति से भरपूर लगती हैं।

VFX की मदद से Computer के उपयोग से फिल्मों, वीडियोस, एनिमेशन्स में स्पेशल इफेक्ट्स दिए जाते हैं। इससे फ़िल्में बहुत अच्छी और कल्पनाशक्ति से भरपूर लगती है साथ ही कई बार यह वास्तविकता भी लगती है।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

आपने जरूर ही ऐसी फिल्मे देखि होंगी जिनमे का भरपूर इस्तेमाल किया गया है और उनके विज़ुअल्स काफी रियल लगते है।

VFX का प्रयोग आज के समय में मूवीज से लेकर सीरियल में भी भरपूर उपयोग होने लगा है। आपने महादेव नाटक देखा होगा या फिर मार्वल स्टूडियो की कोई फिल्म्स। मार्वल मूवीज ,रोबोट ,Ra.one ,मगाधीरा ,जैसी फिल्मो में भी इनका भरपूर उपयोग किया गया है। यह फिल्मे भारत में काफी लोकप्रिय भी साबित हुई है।

एनीमेशन में करियर कैसे बनाये

VFX -क्या है?

VFX- Visuals Effects

VFX को विज़ुअल्स इफेक्ट्स कहा जाता है। इसके अलावा VFX को FX भी कहते है। आसान भाषा में को VFX समझे तो VFX एक प्रकिया है जिसके माध्यम से फोटो में उतर चढ़ाव करके व कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से लाइव एक्शन शूट्स बनाये जाते है।

विज़ुअल्स इफेक्ट्स की मदद से ऐसे Scene क्रिएट किये जाते है जो असली लगते है लेकिन वे असल में होते नहीं है।VFX की मदद से किसी भी Scene या फिर किसी भी घटना को काफी रोमांचक बनाया जाता है। VFX व एनीमेशन के क्षेत्र इंटरकनेक्टेड होते है। यह दोनों एक दूसरे पर निर्भर होते है।

VFX के प्रकार(Tyeps of VFX )

मुख्यत VFX तीन प्रकार के होते है।

  • CGI -Computer Generated Imaginary
  • Compositing
  • Motion Capture

VFX व एनीमेशन में अंतर्

एनीमेशन की मदद से आप कार्टून व कार्टून की मूवीज बनाते है जबकि VFX में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर के अजीवित वस्तओं /कल्पना को वास्तविकता में बलदते है।VFX की मदद से बनाये गए सीन नक़ली है यह बता पाना मुश्किल होता है।

Career Scope in VFX

आज के समय में VFX का उपयोग मूवी इंडस्ट्री के अलावा गेमिंग इंडस्ट्री वालों विज्ञापन इंडस्ट्री में भी भरपूर उपयोग होने लगा है।फिन्शल एक्सप्रेस के अनुसार भारत में गेमिंग सेक्टर वर्ष 2019-20 में 40% प्रतिशत वृद्धि हुई थी।आपको बताते हुए मुझे खुशी हो रही है की वर्ष 2020 के बाद गेमिंग इंडस्ट्री में भरपूर वृद्धि हुई है जिसके चलते गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़े हुए क्षेत्रों जैसे VFX, एनिमेटर तथा गेम डेवलपर जैसी कई अन्य कैरियर के क्षेत्रों में काफी इजाफा हुआ है।VFX में करियर चुनना अच्छा विक्लप साबित होगा।

VFX Me Career kaise Banaye

VFX में करियर बनाने के लिए आप 12th कक्षा किसी भी स्ट्रीम से पास कर सकते हैं और उसके बाद वीएफएक्स का कोर्स कर सकते हैं।

कोर्स के लिए आप सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा/ डिग्री में से कुछ भी कर सकते हैं लेकिन यदि आप भी VFX में ही एक शानदार करियर बनाना चाहते हैं तो मैं आपको सलाह दूंगा कि आप VFX में एक डिग्री करे। क्योंकि डिग्री होने पर आपको काफी अच्छी जानकारी होगी और आप ग्रेजुएशन भी कर लेंगे और प्राइवेट कमापनियों में कार्य करने के लिए योग्य होंगे।

आप VFX में निम्नलिखित कोर्स कर सकते हैं

How to become VFX animator career guide
How to become VFX animator step by step guide

VFX कोर्स

VFX में करियर बनने के लिए आप सर्टिफिकेट ,डिप्लोमा ,या फिर डिग्री कर सकते है। डिग्री करने के बाद आप मास्टर्स भी कर सकते है।

VFX Course Duration

सर्टिफिकेट कोर्स 3 महीने से एक वर्ष के होते है। डिप्लोमा एक वर्ष से दो वर्ष के कोर्स होते है और डिग्री कोर्सेज तीन वर्ष के होते है।

Certificate Course
  • विजुअल इफेक्ट्स इन फिल्म मेकिंग बाय एरिना एनीमेशन
  • एडवांस प्रोग्राम इन विजुअल इफेक्ट्स
  • विजुअल इफेक्ट्स प्लस, बाय एमएएसी
Diploma Course
  • डिप्लोमा इन विजुअल इफेक्ट्स
  • डिप्लोमा इन 3D एनीमेशन एंड विजुअल इफेक्ट्स
  • डिप्लोमा इन एनीमेशन इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन एनिमेशन एंड फिल्ममेकिंग
Degree Course
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स इन विजुअल इफेक्ट्स
  • बैचलर ऑफ साइंस इन एनीमेशन एंड विजुअल इफेक्ट्स
  • बैचलर इन विजुअल इफेक्ट्स
  • बीएससी इन गेमिंग एंड विजुअल इफेक्ट्स
  • मास्टर्स इन एनीमेशन एंड विजुअल इफेक्ट्स

VFX व एनीमेशन के सेक्टर करियर बनने के लिए आपको लगभग सामान कोर्स ही करने होते है लेकिन जब आप अपना कोर्स कर रहे होते है तो आपको एनिमेटर बनना है या VFX में करियर बनना के आधार पर आपको स्किल्स सीखनी होती है और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में अच्छी पकड़ बनानी होती है।

इनके अलावा कई कोर्स होते है जिनके माध्यम से आप में करियर बना सकते है।

Skills Required for VFX Artist

Creativity: वीएफएक्स कलाकारों को रचनात्मक(Creative) होने और एक मजबूत कल्पनाशक्ति की आवश्यकता होती है। उन्हें आश्चर्यजनक दृश्य प्रभाव बनाने के लिए नए और नवीन विचारों के साथ आने में सक्षम होने की आवश्यकता है।

Technical Skills : वीएफएक्स कलाकारों को 3डी एनिमेशन, कंपोजिटिंग और अन्य सॉफ्टवेयर में मजबूत तकनीकी कौशल की आवश्यकता होती है। उन्हें यथार्थवादी दृश्य प्रभाव बनाने और उनमें हेरफेर करने के लिए इन सॉफ़्टवेयर का उपयोग करने में सक्षम होना चाहिए।

Communication Skills : वीएफएक्स कलाकारों को अन्य कलाकारों, निर्देशकों और निर्माताओं के साथ प्रभावी ढंग से संवाद करने में सक्षम होना चाहिए। उन्हें निर्देशों को समझने और उनका पालन करने में सक्षम होने के साथ-साथ प्रतिक्रिया देने और प्राप्त करने में भी सक्षम होना चाहिए।

Problem Solving : वीएफएक्स कलाकारों को रचनात्मक रूप से समस्याओं को हल करने में सक्षम होना चाहिए। उन्हें लीक से हटकर सोचने और चुनौतियों का नवोन्मेषी समाधान निकालने में सक्षम होने की जरूरत है।

Team Work : वीएफएक्स कलाकार अक्सर एक टीम के हिस्से के रूप में काम करते हैं। उन्हें दूसरों के साथ प्रभावी ढंग से सहयोग करने और विचारों को साझा करने के लिए तैयार रहने में सक्षम होने की आवश्यकता है।

इन कौशलों के अलावा, वीएफएक्स कलाकारों को धैर्यवान, लगातार और विस्तार-उन्मुख होने की भी आवश्यकता है। उन्हें लंबे समय तक काम करने और समय सीमा को पूरा करने में सक्षम होना चाहिए।

Technical Skills

  • 3डी मॉडलिंग: स्क्रैच से 3डी ऑब्जेक्ट बनाने की प्रक्रिया।
  • रिगिंग: 3डी वस्तुओं में हड्डियों और जोड़ों को जोड़ने की प्रक्रिया ताकि उन्हें एनिमेटेड किया जा सके।
  • टेक्सचरिंग: 3डी ऑब्जेक्ट में रंग, बनावट और विवरण जोड़ने की प्रक्रिया।
  • प्रकाश व्यवस्था: 3डी दृश्य में यथार्थवादी प्रकाश व्यवस्था बनाने की प्रक्रिया।
  • कंपोजिटिंग: एकाधिक 2डी और 3डी तत्वों को एक ही छवि में संयोजित करने की प्रक्रिया।
  • सिमुलेशन: पानी, आग और धुएं जैसी भौतिक घटनाओं का यथार्थवादी सिमुलेशन बनाने की प्रक्रिया।

वीएफएक्स कलाकारों को नवीनतम उद्योग तकनीकों और मानकों से भी परिचित होना चाहिए। उन्हें नवीनतम सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के साथ-साथ वीएफएक्स में नवीनतम रुझानों पर अपडेट रहने में सक्षम होना चाहिए।

यदि आप वीएफएक्स कलाकार बनने में रुचि रखते हैं, तो इन तकनीकी कौशलों को जल्द से जल्द सीखना शुरू करना महत्वपूर्ण है। ऐसे कई ऑनलाइन संसाधन उपलब्ध हैं जो आपको 3डी एनीमेशन, कंपोजिटिंग और अन्य वीएफएक्स तकनीकों की मूल बातें सिखा सकते हैं। आप YouTube पर भी कई ट्यूटोरियल और पाठ्यक्रम पा सकते हैं।

एक बार जब आपके पास तकनीकी कौशल में अच्छी नींव हो, तो आप अपना पोर्टफोलियो बनाना शुरू कर सकते हैं। यह आपके लिए संभावित नियोक्ताओं को अपना कौशल दिखाने का मौका है। आपके पोर्टफोलियो में आपके विभिन्न प्रकार के सर्वोत्तम कार्य शामिल होने चाहिए, जिनमें 3D मॉडल, एनिमेशन और कंपोज़िटिंग प्रोजेक्ट शामिल हैं।

VFX- कॉलेज के बेस्ट कॉलेज

आप अपने शहर व अपने राज्य के अनुसार कई कॉलेजों में यह कोर्स कर सकते हैं जो वीएफएक्स कोर्स प्रदान करती है।

किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले आप उसकी फैसिलिटी के बारे में जानकारी जरूर लें तथा सीनियर जनों से उस कॉलेज के बारे में अधिक जानकारी ले उसके बाद ही एडमिशन ले।

आपको कुछ प्रमुख कॉलेज के नाम नीचे दिए जा रहे है जिनके माध्यम से आप VFX में कोर्स कर सकते है।।

  • अनिब्रेन एक्सडीआई, पुणे
  • डीएसके सुपरइन्फोकॉम, पुणे
  • राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी), अहमदाबाद
  • व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट, मुंबई
  • माया एकेडमी ऑफ एडवांस्ड सिनेमैटिक्स (एमएएसी)
  • फ्रेमबॉक्सएक्स एनिमेशन और विजुअल इफेक्ट्स
  • एक्सप्लोरा डिजाइन स्कूल (एक्सडीएस)
  • रैफल्स मिलेनियम इंटरनेशनल, बेंगलुरु
  • औद्योगिक डिजाइन केंद्र (आईडीसी), मुंबई

VFX Industry में उपयोग होने वाले सॉफ्टवेयर

VFX में प्रयोग होने वाले कुछ मुख्य सॉफ्टवेयर आपको नीचे दिए गए है।

  • Nuke.
  • Blender VFX.
  • Adobe After Effects
  • Hitfilm Express.
  • Krita
  • 4D Cinema
  • Fusion.
  • Autodesk Maya.
  • ZBrush.
  • Mocha

अब हम बढ़ते है और जानते है की बॉलीवुड, हॉलीवुड की किन मूवी में VFX का प्रयोग किया गया है।

VFX का इस्तेमाल करने वाली फिल्में

वैसे तो बहुत सी फिल्मे है जिनमे VFX का उपयोग किया गया है। नीचे आपको कुछ जानी मानी फिल्मो के कुछ नाम दिए जा रहे है –

BollyWood Movies

  • रोबोट
  • Ra.One
  • किररिश
  • धूम
  • मगाधीरा
  • फैन
  • जीरो
  • साहू

HollyWood Movies

  • एवेंजर्स एंडगेम
  • अवतार (2009) पीजी-13
  • द मैट्रिक्स (1999) आर
  • द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिटर्न ऑफ द किंग (2003)
  • जुरासिक पार्क (1993)
  • 2012 Movie
  • किंग कांग (2005)
  • द अवेंजर्स 2012)
  • Gravity (2013)

VFX कोर्स के बाद सैलरी

एक Fresher की सैलरी आमतौर पर कम ही होती है लेकिन आप शुरुआती समय में सैलरी पर कम ध्यान दें क्योंकि शुरुआत में हम किसी कार्य को सीखते हैं। शुरुआती समय में फ्रेशर की सैलरी 20000 से ₹28000 प्रति माह तक होती हैं।

2 से 3 वर्ष के अनुभव प्राप्त करने के बाद आपकी सैलरी आपकी कौशलों के अनुसार बढ़ती है तथा आप कितना बढ़िया काम कर के देते हैं इस पर भी निर्भर करता है। 4-5 वर्ष के अनुभव के बाद आप VFX के क्षेत्र में अपनी खुद की कंपनी या बिज़नेस भी शुरू कर सकते है।

फुल फॉर्म क्या है ??

VFX, विजुअल इफेक्ट्स (Visual effects) का शॉर्ट फॉर्म है

विसुअल इफेक्ट्स सिखने में कितना समय लगता है ?

विसुअल इफेक्ट्स को सीखना आपकी व्यक्तिगत सीखने की क्षमता पर निर्भर करता है।

वीएफएक्स में डिग्री की कोर्स अवधि क्या है ?

आमतौर पर, एक डिग्री प्रोग्राम को पूरा करने के लिए 3 साल की आवश्यकता होती है।

VFX कलाकार कैसे बने?

विजुअल इफेक्ट आर्टिस्ट बनने के लिए सबसे पहले 12वीं कक्षा के बाद डिग्री कोर्स पूरा करें। VFX में डिग्री कोर्स करते समय आप उद्योग के लिए आवश्यक स्किल सेट में एक्सपर्ट बने।

वीएफएक्स कलाकार कितना पैसा कमाते हैं?

शुरुआती समय में फ्रेशर की सैलरी 20000 से ₹28000 प्रति माह तक होती हैं।

निष्कर्ष

आपने इस लेख में देखा कि आप VFX में अपना करियर कैसे बना सकते हैं। VFX में आने वाले समय में क्या मांग रहने वाली है। यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो आप को अपने मित्रों और परिजनों के साथ शेयर करें। यदि आपका कोई प्रश्न व सवाल है तो आपने कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment