Animator Kaise Bane ?Animation me Career kaise Banaye ?

आपने कार्टून तो जरूर ही देखे होंगे और आपको कार्टून्स पसंद भी होंगे। इसके साथ ही आपने कुछ फिल्मे ऐसी भी देखीं होंगी जिनमे एनीमेशन का भरपूर उपयोग हुआ होगा।

मोगली , एंग्री बर्ड , कार्स जैसी कई फिल्मे जो की एनीमेशन पर आधारित है। ब्लकबस्टर मूवीज रही है। टेक्नोलॉजी के विकास के साथ एनीमेशन में करियर के नए रस्ते खुल रहे है।

क्या आप भी एनीमेशन में करियर बनाना चाहते है। इस लेख में एनीमेशन में करियर कैसे बनाये की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। आप अपने सवाल को कमैंट्स में पूछना न भूले।

आज के लेख में हम “Animation me Career Kaise banaye “के बारे में बात करेंगे। एनीमेशन में करियर(Career in Animation ) बनाने के लिए कोर्स , कॉलेज व कोर्स की फीस क्या होगी। एनिमेटर का स्कोप क्या होगा ? एनिमेटर बनने के बाद सैलरी क्या होगी ।

आपने अभी तक आपने जितने भी कार्टून व Sci-Fi मूवीज देखी है उन सभी में एनीमेशन का भरपूर उपयोग किया जाता है।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
animation
Animation

आज बॉलीवुड ,व साउथ इंडियन मूवीज भी एनीमेशन का भरपूर उपयोग करने लगे है। आपने बहुबली ,पुष्पा , मगधीरा ,रोबर्ट , रावण ,फ्लाइंग जट्ट जैसी फिल्मे जरूर देखि होंगी और आपको इन सभी मूवी के सीन आपको असली ही लगे होंगे लेकिन आपको जान के हैरानी होगी की इन मूवीज के अधिकतर दर्श्यो में एनीमेशन का प्रयोग किया गया है और कल्पना को वास्तविक्ता में प्रदर्शित की गयी है।

एनीमेशन से Movies के अलावा कार्टून्स , एनिमेटेड वीडियोस , विज्ञापन बनाये जाते है। इसके अलावा सभी प्रकार की गेम्स में एनीमेशन का प्रयोग होता है।

एनीमशन क्या है?

एनिमेटर कंप्यूटर ग्राफिक से जुड़े प्रोफेशनल होते हैं, जो विभिन्न प्रकार के एनीमेटेड वीडियो, विज्ञापन, फिल्में, कार्टून और वीडियो गेम बनाने में निपुण होते है।

एनीमेशन गतिशील छवियाँ बनाने की कला है। इसे हाथ से, स्टॉप-मोशन तकनीक का उपयोग करके या कंप्यूटर द्वारा किया जा सकता है। एनिमेटर पात्रों और कहानियों को जीवंत बनाने के लिए अपने आर्टिस्टिक स्किल का उपयोग करते हैं।

गति का भ्रम पैदा करने के लिए स्थिर चित्रों का उपयोग और उनमे हेरफेर एनीमेशन के रूप में जाना जाता है।

एक एनिमेटर वह व्यक्ति होता है जो एनिमेशन विकसित करता है। वह स्थिर फ़ोटो रिकॉर्ड करने और फिर अनुरोधित क्रम में उन्हें चेतन(सजीव) करने के लिए कई प्रकार की कंप्यूटर तकनीकों का उपयोग करता है।

पिछले कुछ वर्षों में युवाओं में एनिमेशन कैरियर के बारे में एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है।

क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपके पास क्रिएटिविटी, आर्ट्स और बेसिक इंटरनेट की स्किल होनी चाहिए तथा इसके साथ आपको बेसिक कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए।जब आप किसी प्रकार का एनीमेशन कोर्स करेंगे तो वहाँ पर आपको सभी प्रकार की आवश्यक सिकल्स सिखाई जाती है।

इन्हे भी पढ़े:

आज पूरी दुनिया में आज एनीमेशन का बोलबाला है।आज पूरी दुनिया में एनिमेशन का प्रयोग हर जगह पर होने लगा है चाहे वह मूवी मेकिंग से लेकर आपके एप मेकिंग तक हो या फिर कोई गेम मेकिंग हर जगह में एनिमेशन का प्रयोग होता है। आपने कोई ऐसी मूवीस देखिए

एनीमेशन के प्रकार

एनीमेशन मुख्य रूप से निम्न प्रकार में विभाजित किया जा सकता है।

  • पारंपरिक एनिमेशन (सेल एनिमेशन या हाथ से तैयार किया गया एनिमेशन)
  • स्टॉप मोशन एनिमेशन (क्लेमेशन, कट-आउट)
  • मोशन ग्राफिक्स (टाइपोग्राफी, एनिमेटेड लोगो)
  • कंप्यूटर एनीमेशन
  • 2D एनीमेशन
  • 3D एनीमेशन

एनीमेशन करियर स्कोप (Career scope in Animation)

भारत में एनिमेशन और विजुअल इफेक्ट्स के क्षेत्र में एक उज्ज्वल भविष्य की मांग है। लोगों को जोड़े रखने के लिए, अब सब कुछ स्क्रीन पर दोहराया जा सकता है, और एनिमेटरों को फलने-फूलने के लिए अपनी रचनात्मक सीमाओं को बढ़ाते हुए देखा जाता है।

इसके साथ ही टेक्नॉलजी में भी विकास हुआ है। जिसकी वजह से एनीमेशन की क्वालिटी में काफी सुधार आया है।

आज के समय में एनिमेटेड व वास्तविक चीज़ो में अंतर् बता पाना मुश्किल हो जाता है।एनीमेशन पूरे विश्व भर में भारी मांग में है और एनीमेशन का सेक्टर ग्रोइंग सेक्टर्स में से एक है।

एनीमेशन कोर्स

एनीमेशन में करियर बनाने के लिए आप कक्षा के बाद डिप्लोमा , व डिग्री कोर्सेज कर सकते है। एनीमेशन में डिग्री कोर्स करने के बाद आप मास्टर भी कर सकते है और अपनी काबिलियत को ऊपर ले जा सकते है।

एनीमेशन सर्टिफिकेट्स कोर्स

  • सर्टिफिकेट इन एनीमेशन
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन VFX
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन 2D एंड 3D एनीमेशन
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन ग्राफिक डिजाइन इन विजुअल इफैक्ट्स

एनीमेशन डिप्लोमा कोर्सेज

डिप्लोमा कोर्स से संबंधित 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष तक के कोर्स होते तथा इन कोर्सों की 10,000 से लेकर ₹100000 प्रति वर्ष तक होती है।

  • डिप्लोमा इन एनीमेशन
  • डिप्लोमा इन विजुअल आर्ट्स
  • डिप्लोमा इन एनीमेशन एंड वीएफएक्स।
  • डिप्लोमा इन एनीमेशन एंड गेमिंग
  • डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन
  • डिप्लोमा इन 2D एनीमेशन
  • डिप्लोमा इन 3डी एनिमेशन
  • डिप्लोमा इन एनीमेशन एंड फिल्म मेकिंग
  • डिप्लोमा इन एनीमेशन वीडियो एडिटिंग एंड पोस्ट प्रोडक्शन.

एनीमेशन डिग्री कोर्सेज

  • बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट्स एंड एनीमेशन
  • बीएससी इन एनीमेशन (B.Sc In Animation )
  • बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स इन एनीमेशन , वेब एंड ग्राफिक डिजाइन
  • बी ए इन मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन
  • बीएससी इन एनीमेशन एंड डिजिटल फिल्म मेकिंग
  • B.A इन एनीमेशन एंड डिजिटल फिल्म मेकिंग
  • B.A इन एनीमेशन एंड

एनीमेशन मास्टर कोर्स

  • एमएससी इन एनीमेशन
  • एमएससी इन मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन
  • एमएससी इन विजुअल इफैक्ट्स
  • एमएससी इन एनीमेशन एंड डिजिटल फिल्म मेकिंग
  • एमी इन डिजिटल फिल्म मेकिंग
  • एमी इन एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया
  • पीजी डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन

क्या आप अभी अन्य प्रकार के कोर्स कर रहे है व बाद में एनीमेशन के सेक्टर में आना चाहते है तो मैं आपको सलाह दूंगा की आप 12thकक्षा के बाद ही एनीमेशन कोर्स में एडमिशन प्राप्त कर ले।इस प्रकार से आपका समय व्यर्थ नहीं जायेगा। जैसा की आप जानते ही है की समय अधिक मूलयवान होता है

शेयर मार्किट क्या है इसे कैसे सीखे ?

एनीमेशन कोर्स कहा से करे ?

आपने यह जाना लिया है की एनीमेशन में कौन से कोर्स कर सकते है लेकिन अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा की आप एनीमेशन के कोर्स कहा से करेंगे ?

आप एनीमेशन के कोर्स इंस्टिट्यूट ,कॉलेज संस्थानों से कर सकते है जहा पर ये कोर्स उपलब्ध कराये जाते है।।

आप आज के समय में ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते है या फिर आप बिना सर्टिफिकेट के काम करना चाहते है या फिर आप एक फ्री लांसर बनना चाहते है तो आप एनीमेशन को यूट्यूब से भी सीख सकते है। इसके अलावा आप ऑनलाइन कोर्स को ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म्स से खरीद के भी कर सकते है।

एनीमेशन के मुख्य कॉलेज /इंस्टीटूट्स

  • एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन – नोएडा
  • बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ,नॉएडा
  • एरिना एनिमेशन (सभी भारतीय शहरों में)
  • माया एकेडमी ऑफ एडवांस्ड सिनेमैटिक्स – मैसूर
  • इंडस्ट्रियल डिज़ाइन सेंटर(आईडीसी), आईआईटी बॉम्बे – मुंबई
  • पिकासो एनिमेशन और वीएफएक्स गेमिंग कॉलेज – दिल्ली
  • वीआईटी विश्वविद्यालय – वेल्लोर, तमिलनाडु
  • राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी) – अहमदाबाद
  • एमिटी यूनिवर्सिटी – मुंबई
  • पीए इनामदार कॉलेज – पुणे
  • आईफा मल्टीमीडिया – बैंगलोर
  • डिजाइन और कला विश्वविद्यालय के एमआईटी संस्थान – पुणे
  • फ्रेमबॉक्स – मुंबई
  • एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ गेमिंग एंड एनिमेशन – बैंगलोर
  • भारतीय डिजिटल कला और एनिमेशन संस्थान – कोलकाता
  • युनाइटेडवर्ल्ड इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन – अहमदाबाद
  • वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ़ डिज़ाइन – हरियाणा
  • एनएसएचएम नॉलेज कैंपस(NHHM) – कोलकाता
  • टून्ज़ अकादमी – केरल
  • एफएक्स स्कूल(FX School ) – मुंबई
  • डिजिटल एशिया स्कूल ऑफ एनिमेशन – कोलकाता

एनीमेशन कोर्स फीस

एनिमेशन कोर्स की फीस की बात करें तो एनिमेशन कोर्स की फीस लगभग 40,000 से ₹90000 प्रति वर्ष हो सकती है।

अलग-अलग संस्थानों में अलग-अलग होती तथा सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों की भिन्न-भिन्न होती है।एनीमेशन कोर्स की फीस संस्थानों के अनुसार कम व अधिक भी हो सकती है।

एनिमेशन में डिप्लोमा व डिग्री प्राप्त करने के बाद आप चाहे तो एनीमेशन के कुछ क्षेत्रों में स्पेशलाइजेशन भी प्राप्त कर सकते हैं। आप एनीमेशन के बाद इनमे स्पेशलिसशन कर सकते है।

  • मॉडलिंग
  • 2D और 3D मॉडलिंग
  • 3D एनीमेशन
  • इनफील्ट्रेशन
  • ग्राफिक डिजाइन
  • टेक्सचरिंग(Texturing)
  • गेम डिजाइन

एनीमेशन में कोर्स करने के बाद आप फ्री लांसर भी बन सकते है या फिर यूट्यूब पर एनीमेशन सिखा सकते है व अपना कोई एनीमेशन से जुड़ा हुआ कार्य सुरु कर सकते है।

मुझे आप पर यकीन है की आप अपनी कल्पनाओं को वास्त्विकता में भी बदल सकते है।

फ्रीलांसर बनने के लिए आप अपनी वीडियोस या फिर एनिमेशन को fiverr, Upwork जैसे प्लेटफार्म पर कार्य कर सकते हैं।

एनीमेशन में पद

एनीमेशन में शुरुआती समय में जब आप इंडस्ट्री में आते है तो आपको अस्सिटेंट के रूप में कार्य करने को मिलता है। एनीमेशन में अनुभव व आपकी स्पेशलाइजेशन के अनुसार आप निम्न पद पर कार्य कर सकते है।

  • प्रोडक्शन डिजाइनर
  • एडिटर
  • लेआउट आर्टिस्ट
  • मॉडलर
  • एनिमेटर
  • स्क्रिप्ट राइटर

एनिमेटर सैलरी

मुख्यत भारत में एक एनिमेटर की शुरुआती सैलरी 3.5 लाख रुपए प्रति वर्ष तक होती है।

आप किस कमपनी में ज्वाइन करते है यह भी निर्भर करता है की आपकी सैलरी कितनी होगी।

एनीमेशन में 4 से 5 वर्ष के अनुभव के बाद आपकी अनुमानित वेतन 8 लाख रुपए प्रति वर्ष तक भी हो जाती है।

इसके अलावा आप फ्रीलांसिंग में भी करियर बना सकते है या फिर कुछ वर्ष किसी कंपनी में अनुभव प्राप्त करने के बाद आप अपनी खुद की कंपनी भी शुरू कर सकते है या कोई अन्य प्रकार का एनीमेशन से जुड़ा हुआ बिज़नेस कर सकते है।

Animator Top recruitors

आप एनीमेशन में कोर्स करने के बाद इन क्षेत्रों में कार्य कर सकते है। आपको यहाँ पर एनीमेशन की कुछ प्रमुख कमापनियों के नाम दिए गए है।

भारत की प्रमुख एनीमेशन कंपनी

  • Reliance Animation
  • Cosmos-Maya
  • Digitoonz
  • Prayan Animation
  • Visual Connections
  • Citrus Inc Studios
  • Best Studio
  • Ocean Bluee
  • Vibgyor 360
  • Pitch Worx
  • Mediapulsetech
  • Animation Boss

विश्व की मुख्य एनीमेशन कंपनी

  • Walt Disney Studio Animation.
  • Paramount Animation.
  • Framestore
  • Pixar Animation Studios.
  • DreamWorks Animation.
  • Sony Pictures Animation.
  • Illumination.
  • Warner Bros.
  • Blue Sky Animation Studios.

एनीमेशन कोर्स करने के बाद आप निम्नलिखित क्षेत्रों में कार्य कर सकते हैं।

  • एनीमेशन स्टूडियोज
  • टीवी चैनल
  • मीडिया एजेंसीज
  • फिल्म प्रोडक्शन हाउस
  • एनिमेशन स्टूडेंट्स
  • पोस्ट प्रोडक्शन हाउस
  • गेम डेवलपिंग कंपनी

अंत में

आपने इस लेख में जाना की आप अपने एनीमेशन में करियर बनाने के सपने को किस प्रकार सच कर सकते है।

आशा करता हु की आपको यह लेख पसंद आया होगा। आप इससे अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है। यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमैंट्स सेक्शन में जरूर पूछ सकते है।

FAQs

Q.एनिमेटर कौन होता है ?

एक एनिमेटर वह व्यक्ति होता है जो एनिमेशन विकसित करता है। कंप्यूटर की मदद से फोटोज को मूविंग ऑब्जेक्ट्स में कन्वर्ट करता है

Q.एनीमेशन की भारतीय कंपनी कौन सी है ?

भारत की मुख्य एनीमेशन कंपनी Reliance Animation, Cosmos-Maya,Digitoonz,Prayan Animation.

Q.एनिमेटर की सैलरी कितनी होती है ?

एनिमेटर की शुरुआती सैलरी 3.5 लाख रुपए होती है ?

Q.क्या कोर्स करने के बाद नौकरी मिल जाती है ?

ऐसा कह पाना मुश्किल होगा की एनीमेशन का कोर्स करने के बाद आपको नौकरी मिल जाएगी। क्योकि नौकरी मिलना आपके स्किल्स पर निर्भर होता है।

Q.क्या यह करियर का अच्छा विकल्प होगा ?

जी हां आज के समय में व भविष्य में भी यह एक अच्छा कोर्स साबित होगा।

Q.क्या एनीमेशन सेक्टर में प्रतिस्पर्धा कम होती है ?

जी नहीं एनीमेशन के सेक्टर में प्रतिस्पर्धा भरपूर होती है।

Leave a Comment