नमस्कार दोस्तों हम सभी का एक बचपन से ही सपना होता है की हम बड़े होने के बाद क्या बनेंगे?
किसी का सपना डॉक्टर , इंजिनियर , टीचर बनने का सपना होता है।
लेकिन आपका सपना एक पुलिस अधिकारी बनने का है तो यह लेख आपके लिए है। फिर चाहे आप लड़की हो या लड़के यह लोग दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण है।
इस लेख में हम जानेंगे पुलिस कैसे बने पुलिस बनने के लिए क्या पात्रता मानदंड होने चाहिए होते हैं तब पुलिस बनने के लिए आवेदन कैसे करें और पुलिस का चयन प्रक्रिया क्या होती है।
यह सभी सवालों के जवाब जानेंगे साथी साथ हम पुलिस में पदों के नाम भी।
पुलिस इंस्पेक्टर के बारे में जानने से पहले हम जानते हैं भारत की पुलिस में कितने पद होते हैं।
भारत में पुलिस डिपार्टमेंट के पदों को दो खंडों में विभाजित किया गया है
पुलिस के पदों की सूची नीचे दी गई है।
पद | आवश्यक परीक्षा |
कॉन्स्टेबल | राज्य स्तरीय भर्ती परीक्षा |
हेड कांस्टेबल | राज्य स्तरीय भर्ती परीक्षा |
ASI(Assitant Sub-Inspector) | SSC |
Circle Inspector & Sub-Inspector | SSC |
Assistant Commissioner/ DSP | IPS |
SP/ASP | IPS |
चलिए अब हम जानते हैं पुलिस इंस्पेक्टर बनने की क्या प्रक्रिया रहेगी
ध्यान दें : कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल बनने के लिए कोई भी ग्रेजुएशन की जरूरत नहीं होती है। आप 12th कक्षा के बाद ही उन पदों की परीक्षाएं दे सकते है।
फिजिकल फिटनेस पे अधिक ध्यान दे ।
विषय सूची
- 1 भारत में पुलिस डिपार्टमेंट के विभिन पद (Ranks in Police)
- 2 Police के लिए पात्रता मानदंड (Eligibilty For Police)
- 3 पुलिस चयन प्रक्रिया(For Constable/Inspector)
- 4 Constable कैसे बने ?
- 5 Circle Inspector/सब इंस्पेक्टर कैसे बने ?
- 6 IPS(आईपीएस) कैसे बने?
- 7 पुलिस की सैलरी कितनी होती है
- 8 कुछ महत्वपूर्ण किताबे
- 9 निष्कर्ष
- 10 पुलिस से जुड़े हुए कुछ संबंधित सवाल(FAQs)
भारत में पुलिस डिपार्टमेंट के विभिन पद (Ranks in Police)
- Director General of Police
- Addl. Director General of Police
- Inspector General of Police/Special Inspector General of Police
- Dy. Inspector General of Police
- Superintendent of Police /Deputy Commissioner of Police
- Deputy Commissioner of Police
- Assistant Superintendent of Police
Police के लिए पात्रता मानदंड (Eligibilty For Police)
शैक्षिक मानदंड
भारत की पुलिस में भर्ती होने से पहले आपकी कम से कम शिक्षा 12वीं कक्षा तक होनी चाहिए
कांस्टेबल बनने के लिए आपको 12वीं के बाद कोई अन्य डिग्री की जरूरत नहीं होती है कॉन्स्टेबल की सिर्फ एक एग्जाम दिया जाता है तथा फिजिकल टेस्ट पास करना होता है उसके बाद आपकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ।
लेकिन हमारा इस लेख का अहम मुद्दा यह है कि इंस्पेक्टर कैसे बने तो चलिए हम जानते हैं कि इंस्पेक्टर बनने के लिए क्या-क्या पात्रता मानदंड चाहिए।
12वीं कक्षा में कम से कम 40% अंकों से पास होने चाहिए।
बारहवीं कक्षा आप किसी भी स्ट्रीम से (कॉमर्स साइंस आर्ट्स) पास हो।
आपके पास एक स्नातक डिग्री होनी चाहिए। यह डिग्री आपके किसी भी क्षेत्र में हो सकती
शारीरिक मानदंड
पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए नीचे बताई गई मानदंडों का ध्यान रखें । पुलिस में भर्ती होने के लिए आप पहले यह सुनिश्चित कर लें कि नीचे दिए गए सभी मापदंडों को आप पूरे करते हैं या नहीं।
पुरुष | महिलाएं | |
लंबाई | Minimum – 170Cm | Min.-157 Cm |
चेस्ट का साइज | 81 Cm (Normal) 85 Cm (Expansion) Min.Change -4 | महिलाओं के लिए आवश्यक नहीं |
दौड़ | 5 Km 25 मिनट में | 2.5 Km 15 मिनट में |
ध्यान दें महिलाओं के लिए चेस्ट का साइज आवश्यक नहीं होता है
पुलिस चयन प्रक्रिया(For Constable/Inspector)
विभिन पुलिस अधिकारी बनने के लिए अलग अलग प्रिक्रिया होती है लेकिन कुछ सामान्य प्रिक्रिया नीचे आपको विस्तार पूर्वक बताया गया है,रैंक वाले पदों के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होती है सभी चरणों में सफल होने के बाद आपकी ट्रेनिंग होती है,और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपकी जोइनिंग होती है
पहला चरण
लिखित परीक्षा के लिए आवेदन करें तथा आपको लिखित परीक्षा की तैयारी होती है इस परीक्षा के अंतर्गत सामान्य ज्ञान तथा आपकी मैथ्स टेस्टिंग की जाती है।
इस परीक्षा का स्तर आपके पद पर निर्भर होता है ,लेकिन अभी में आपको कांस्टेबल/इंस्पेक्टर पद के लिए बता रहा हु।
लेकिन आप आईपीएस अफसर की जानकरी चाहते है तो आप लेख में आगे बढ़ सकते आगे लेख में हमने आईपीएस कैसे बने के बारे में भी जानकरी प्रदान की है
चरण 2
फिजिकल टेस्ट
अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट होता है इस टेस्ट के दौरान यह सुनिश्चित किया जाता है कि अभ्यार्थी शारीरिक मानदंड को पूरा करते हैं या नहीं करते हैं।
इस टेस्ट के दौरान ही आपका दौड़ टेस्ट भी लिया जाता हैlong jump etc
चरण 3
यह चरण आखिरी चरण होता है यदि आप पहले दोनों चरणों में सफल हो जाते हैं तब यह चरण होता है इस चरण में आपका इंटरव्यू लिया जाता है .
Constable कैसे बने ?
- किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास करें।
- भर्ती के विज्ञापन निकलने पर आवेदन करें
- पेपर की तैयारी करें द रिटन एग्जाम को पास करें।
- यह 90 मिनट का होता है जिसमें कुल 100 प्रश्न होते हैं।
- एग्जाम पास करने के बाद आपका फिजिकल टेस्ट होता है
- फिजिकल टेस्ट पास होने के बाद आप के दस्तावेजों की जांच होती है।
- इसके बाद मेडिकल टेस्ट देना होता है
- जैसे ही आप यह सब टेस्ट पास कर लेते हैं तो इसके बाद आपको कुछ महीनों की ट्रेनिंग प्रदान की जाती है और उसके बाद आपकी जॉइनिंग होती है।
Circle Inspector/सब इंस्पेक्टर कैसे बने ?
आप अपने ऊपर देखा कि कॉन्स्टेबल आप किस तरह से बन सकता है लेकिन आपको पुलिस विभाग में उच्च पद जैसे CI,SI यादि बनने में इंटरेस्ट है तो चलिए जानते हैं कि आप किस तरह से एक पुलिस इंस्पेक्टर/Sub Inspeector बन सकते हैं
- बारहवीं कक्षा के बाद ग्रेजुएशन पूरी करें।
- सब इंस्पेक्टर भर्ती के फॉर्म की जानकारी रखें।
- जब इंस्पेक्टर भर्ती के फॉर्म निकले तो उन्हें आवश्यक भरे
- सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आयु सीमा 21 से 28 वर्ष होती है।
- एग्जाम की तैयारी करें।
- इस एग्जाम के अंतर्गत इंग्लिश सामान्य विज्ञान हिंदी तथा गणित के प्रसन्न होते हैं।
- आपके एग्जाम पास होने के बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है।
- जैसे ही आप एग्जाम पास कर लेते हैं तो इसके बाद आपका फिजिकल टेस्ट तथा मेडिकल टेस्ट
- फिजिकल फिटनेस तथा मेडिकल फिटनेस टेस्ट में पास होने के बाद आप को ट्रेनिंग दी जाती है ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आप सब इंस्पेक्टर के रूप में कार्य कर सकते हैं।
IPS(आईपीएस) कैसे बने?
IPS: Indian Police Service (भारतीय पुलिस सेवा)
आईपीएस का पद काफी ज्यादा सम्मान जनक माना जाता है। इसके साथ ही सम्मानीय पदों के साथ जिम्मेदारी भी बड़ी हो जाती है एक आईपीएस अफसर बनना काफी मुश्किल होता है लेकिन आपकी कड़ी मेहनत,निष्ठा ,परिश्रम , से आप भी एक आईपीएस बन सकते है।
यदि आपका सपना एक आइए आईपीएस ऑफिसर बनने का तो चलिए अब हम जानते हैं कि आप किस तरह से एक आईपीएस अफसर बन सकते हैं।
- सर्वप्रथम अपनी 12th कक्षा पास करें।
- उसके बाद आप अपनी ग्रेजुएशन पूरी करें।
- ग्रेजुएशन के साथ-साथ आप यूपीएससी परीक्षा की भी तैयारी करना शुरू कर दें।
- जब आपकी यूपीएससी की तैयारी हो जाए तब आप यूपीएससी का रिटर्न एग्जाम दे रिटर्न।
- यूपीएससी एग्जाम के अंतर्गत 2 एग्जाम होते हैं फ्री तथा मींस।
- जब आप फ्री और मेंस एग्जाम को पास कर लेते हैं तब उसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू में सफल होने के बाद आपको आईपीएस एकेडमी में भेज दिया जाता है वहां पर आप की 11 महीने की ट्रेनिंग होती है।
- ट्रेनिंग पूरा करने के बाद आपकी जॉइनिंग होती है आईपीएस अफसर के रूप में।
पुलिस की सैलरी कितनी होती है
भारत में पुलिस ऑफिसर्स का काम काफी मुश्किल माना जाता है
क्योकि असामान्य काम के घंटे होते है।
अधिक कार्य करने से तनाव बढ़ता है,भारत में कॉन्स्टेबल को काफी कम है कम वेतन मिलता है,लेकिन आपके अनुभव तथा प्रमोशन होने पर आप की वेतन बढ़ जाती है।
नीचे तालिका में कुछ विभिन्न पदों की सैलरी की जानकारी दी गई है
पद | प्रतिमा वेतन(INR) |
कॉन्स्टेबल | 7,000 |
हेड कॉन्स्टेबल | 5,200- 20,200 |
सब इंस्पेक्टर | 9,300- 34,800 |
सर्किल इंस्पेक्टर | 15,600- 39,100 |
डीएसपी | 15,600- 39,100 |
ASP/SP | 70,000- 1,09200 |
कुछ महत्वपूर्ण किताबे
- Police Exam Preparation Book
- Kiran SSC Constable Exam
- SSC Constable Recruitment Exam
निष्कर्ष
अपने इस लेख में जाना की पुलिस इंस्पेक्टर के कितने पद होते हैं , पुलिस अधिकारी कैसे बना जाए?
कई विद्यार्थियों के पास सही जानकारी ना होने की वजह से वह अपने करियर में गलत डिसीजन ले लेते हैं ।
आपने अभी तक किसी पद के बारे में सोच लिया होगा कि आपको क्या बनना है तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए कि आप क्या सब इंस्पेक्टर बनना चाह रहे हैं आपके इंस्पेक्टर या कॉन्स्टेबल या फिर आप आईपीएस बनेंगे?
हमें उम्मीद है कि आप एक अच्छे पुलिस अधिकारी बनेंगे।
पुलिस से जुड़े हुए कुछ संबंधित सवाल(FAQs)
Q. क्या 12th कक्षा के बाद इंस्पेक्टर बन सकते है ?
जी नहीं ,इंस्पेक्टर बनने के लिए आपके पास एक स्नातक की डिग्री होनी आवशयक है.
Q. आईपीएस बनने के लिए कोनसा एग्जाम देना होता है ?
Civil Services Examination (CSE) UPSC